हरिद्वार में RSS कार्यकर्ताओं के साथ BJP MLA का धरना , SSP पर भड़के
विधायक ने भिकमपुर चौकी इंजार्ज पर लगाया अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
- News18 Uttarakhand
- Last Updated: July 26, 2019, 5:28 PM IST
हरिद्वार के लक्सर में सत्ताधारी बीजेपी के विधायक संजय गुप्ता और आरआरएस के कार्यकर्ता आज थाने में ही धरने पर बैठ गए. पुलिस पर खनन माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए विधायक ने कार्रवाई की मांग की. उसके बाद भिक्कमपुर चौकी इंजार्ज पर भी अभद्रता करने का आरोप लगाया.
एसएसपी पर भी भड़के सत्ताधारी विधायक
धरने पर बैठे बीजेपी विधायक ने फ़ोन पर एसएसपी से बात की और बातचीत के दौरान एसएसपी पर ही भड़क गए. थाने में धरने के दौरान आरएसएस कार्यकर्ता भजन गाते रहे और विधायक आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग के साथ बैठ रहे.
इसके बाद लक्सर के सीओ राजन सिंह मौके पर पहुंचे और विधायक को मनाया. उन्होंने कहा कि जो भी उचित मांग होगी पर पर कार्रवाई की जाएगी. अंततः विधायक मान गए और उन्होंने धरना ख़त्म कर दिया.Facebook पर उत्तराखंड के अपडेट पाने के लिए कृपया हमारा पेज Uttarakhand लाइक करें.
एसएसपी पर भी भड़के सत्ताधारी विधायक
धरने पर बैठे बीजेपी विधायक ने फ़ोन पर एसएसपी से बात की और बातचीत के दौरान एसएसपी पर ही भड़क गए. थाने में धरने के दौरान आरएसएस कार्यकर्ता भजन गाते रहे और विधायक आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग के साथ बैठ रहे.
इसके बाद लक्सर के सीओ राजन सिंह मौके पर पहुंचे और विधायक को मनाया. उन्होंने कहा कि जो भी उचित मांग होगी पर पर कार्रवाई की जाएगी. अंततः विधायक मान गए और उन्होंने धरना ख़त्म कर दिया.Facebook पर उत्तराखंड के अपडेट पाने के लिए कृपया हमारा पेज Uttarakhand लाइक करें.