आयोजक यती नरसिंहानंद का कहना है कि वे अब एक विश्व धर्म संसद आयोजित करवाएंगे.
हरिद्वार. शहर में हुई तीन दिवसीय हुई धर्म संसद इस समय सभी के बीच चर्चा का विषय है. सम्मेलन के दौरान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बयानबाजी ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. कई लोग इस हेट स्पीच के बारे में अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. लेकिन इस सब के बावजूद धर्म संसद के आयोजक महामंडलेश्वर यती नरसिंहानंद को फर्क नहीं पड़ा है. उनके तेवर अब भी इस मामले को लेकर तीखे बने हुए हैं.
हरिद्वार के एक आश्रम पहुंचे यती नरसिंहानंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब एक विश्व धर्म संसद आयोजित की जाएगी. जिसे और भी ऑर्गेनाइज ढंग से किया जाएगा. नरसिंहानंद ने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी पर दर्ज हुए मुकदमे को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी पर धर्मनगरी हरिद्वार में सच बोलने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है जो गलत है. इतना ही नहीं यति नरसिंहानंद ने प्रियंका गांधी के ट्वीट पर गांधी परिवार और महात्मा गांधी पर भी अभद्र टिप्पणी करते हुए गांधी परिवार को हिंदुओं के साथ गद्दारी करने वाला बताया.
नरसिंहानंद के इस तरह की बयानबाजी के बाद से इस मामले के और ज्यादा तूल पकड़ने की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि नरसिंहानंद के इस तरह के तेवर धार्मिक भावनाओं को और भड़काएंगे. इससे यह मामला ठंडा होने की बजाय और बढ़ेगा. उन्हें इस मामले को शांत करने का सोचना चाहिए ना कि इस मामले में भड़काने वाली बयानबाजी करना चाहिए.
गौरतलब है कि धर्म संसद से जुड़े वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें धर्म संसद में शामिल वक्ता मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर बड़े लोग ट्विटर के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करवा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Communal Tension, Hate Speech
म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा रहे ये AI टूल्स, अब हर कोई बनेगा प्रोफेशनल, चुटकियों में कंपोज होता है साउंडट्रैक!
Valentine Day Party में बॉलीवुड से लें स्टाइलिंग टिप्स, शिमरी लुक में दिखेंगी बेहद खूबसूरत, हर कोई करेगा तारीफ
Jaya Kishori Education: पढ़ाई की शौकीन हैं जया किशोरी, बचपन से करने लगी थीं भजन का पाठ