कई बार मामूली सा विवाद भी बड़ा बन जाता है. ऐसा ही नजारा हरिद्वार जिले के थिथौला गांव में देखने को मिला. यहां पर बाइक टकराने के विवाद में दो पक्षों के बीच गोलियां चल गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
गांव में बाइक से एक आदमी की टक्कर हो गई. इसको लेकर दोनों के बीच गाली गलौच हो गई. थोड़ी ही देर में मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों के कई लोग आमने-सामने आ गए.
इसी बीच किसी ने एक पत्थर फेंक दिया. फिर क्या था दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इसके बाद एक पक्ष अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया और कई राउंड फायरिंग कर दी. इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बंदूक को कब्जे में ले लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 13, 2016, 22:58 IST