हरिद्वार में सीएम के नाम पर रौब झाड़ने के मामले में एक युवक गिरफ्तार हुआ है.
रिपोर्ट: ओम प्रयास
हरिद्वार. किसी व्यक्ति की अचानक लॉटरी लग जाए, तो उसके पैर जमीन पर नहीं रहते हैं. कुछ लोग इसे संभाल लेते हैं, तो वहीं कुछ अपना आपा खो देते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार में सामने आया है. यहां एक शख्स ने कथित तौर पर ड्रीम इलेवन में 1 करोड़ 35 लाख रुपये जीते. इसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस खुशी में उसने जमकर शराब पी और जब नशा चढ़ा तो हंगामा करने लगा.
हंगामे की सूचना पर पुलिसकर्मी पहुंचे तो उनसे भी बदसलूकी करने लगा. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना भाई बताते हुए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करवाने की धमकी देने लगा. इसके बाद पुलिस ने शांतिभंग में आरोपी का चालान कर दिया.
जानें क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, सिडकुल क्षेत्र में रहने वाले महेश सिंह धामी नाम के शख्स ने कथित तौर पर ड्रीम इलेवन पर 1 करोड़ 35 लाख रुपये जीते हैं. टैक्स कटौती के बाद उसके खाते में 96 लाख रुपये आ गए. इस खुशी का जश्न मनाने के लिए उसने जमकर शराब पी और उत्पात मचाने लगा. शिकायत पर पुलिस पहुंची, तो वह खुद को मुख्यमंत्री धामी का भाई बताते हुए पुलिस वालों से बदसलूकी करने लगा और उन्हें वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा.
इसके बाद महेश सिंह धामी को पुलिसकर्मी कोतवाली ले आए. इस दौरान भी उसका रौब झाड़ने का सिलसिला जारी रहा. कोतवाल रमेश सिंह तनवार ने बताया कि उत्पात मचा रहे व्यक्ति का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dream 11, Haridwar news, Haridwar Police
PHOTOS: मुस्लिम लड़की बोली- हिंदू रीति से हो मेरी शादी, फिर हिंदू लड़के ने भरी मांग, पंचायत के फैसले से सब खुश हुए
चोरी या गुम होते ही डिब्बा बनकर रह जाएगा मोबाइल, कैसे काम करता है सरकार का नया सिस्टम, आपको क्या मिलेगा फायदा?
5 वंदे भारत ट्रेन की टिकट है बेहद सस्ती, किराया जान हो जाएंगे खुश, सस्ते में करें खुबसूरत जगहों की सैर