उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के लक्सर शहर में बिजली का करंट लगने से एक लाइनमैन की मौत हो गई. लाइनमैन की मौत की खबर सुनते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजन और गांववालों में बिजली विभाग के कर्मचारियों को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना लक्सर के रहीमपुर गांव की है. जहां देर शाम लक्सर गांव का रहने वाला लाइनमैन पवन (35 वर्ष) बिजली के तार को जोड़ रहा था. तभी तार में करंट की सप्लाई आ गई. जिसकी चपटे में आने से पवन की मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को पवन की मौत का जिम्मेदार ठहराया. ग्रामीण और पवन के परिजन उसके शव को उठाने नहीं दे रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के आलाधिकारी सहित कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. वहीं गांव में तनाव देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. बता दें, लक्सर सहित 100 से ज्यादा गांव में बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी है.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने पर विकासनगर को मिली 26.70 करोड़ की विकास योजनाएं
VIDEO: देखिए कैसे गुस्साए बांध प्रभावितों ने कर दिया अधिकारियों को पैदल
आबादी में न जाएं जानवर, इसलिए टैंकर से जलस्रोतों में पानी भरा जा रहा राजाजी में
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haridwar
बिना शादी प्रेग्नेंट हुई थी ये फेमस एक्ट्रेस, बॉयफ्रेंड संग रही लिव-इन में, खाई थी दर-दर की ठोकरें!
बेटी की सेफ्टी को लेकर रहते हैं परेशान, फादर्स फॉलो करें 8 आसान तरीके, स्ट्रॉन्ग और सेल्फ डिपेंडेंट बनेगी बच्ची
छोटी हाइट के कारण साउथ के इस हीरो को नहीं मिली थी फिल्म, अब है बड़ा सुपरस्टार, सेल्समैन का भी कर चुका काम