निकाय चुनाव के तहत धर्मनगरी हरिद्वार में 18 नवंबर को वोटिंग होनी है. पहली बार यहां महिला उम्मीदवारों के बीच टक्कर हो रही है. जनता और विश्लेषक दोनों मानते हैं कि हरि के इस द्वार में गंदगी और समस्याओं का अंबार है. हिंदू मान्यताओं में कोई भी व्रत या त्योहार बगैर हरिद्वार के पूरा नहीं होता. मां गंगा के आशीर्वाद से लेकर पितृ मोक्ष की कामना के लिए लोग हरिद्वार पहुंचते हैं. लेकिन देवभूमि के इस द्वार में गंदगी का अंबार
का सबसे बड़ा मुद्दा है. गंगा में गिरते गंदे नालों से लेकर शहर में
हरिद्वार नगर निगम के बड़े मुद्दों की बात करें तो इनमें गंगा नदी में 18 से ज्यादा नालों का गिरना, शहर में कूड़े के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड का न होना और व्रत व पर्व पर तीर्थयात्रियों के लिए व्यवस्थाओं का न होना और हरिद्वार-दून हाईवे समेत शहर में ट्रैफिक जाम होना अहम मुद्दे हैं.
हरिद्वार में निकाय चुनाव का सवाल इसलिए बड़ा है क्योंकि 2021 में यहां कुंभ का आयोजन होना है. शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक यहीं से विधायक भी हैं. हालांकि आरक्षित सीट होने से यहां मुकाबला बीजेपी की अन्नु कक्कड़ और कांग्रेस की अनिता शर्मा के बीच है. लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि टक्कर महिलाओं में नहीं बल्कि मंत्री और मेयर उम्मीदवार के पति के बीच है.
निकाय चुनाव में हरिद्वार के उम्मीदवार जमकर विकास के दावे और वादे कर रहे हैं. लेकिन देवभूमि के द्वार हरिद्वार की जनता और गंगा दोनों पूछ रहे हैं कि इस शहर की समस्याओं निराकरण कौन करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 15, 2018, 10:39 IST