महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में सीबीआई ने हरिद्वार में गहन जांच की.
हरिद्वार. महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले की जांच के संबंध में आरोपी आनंद गिरि को लेकर बुधवार को हरिद्वार पहुंची सीबीआई टीम गुरुवार दोपहर तक रवाना हो गई. महंत नरेंद्र गिरि द्वारा कथित तौर पर सुसाइड किए जाने के मामले में आरोपी आनंद गिरि को लेकर बुधवार को हरिद्वार पहुंचने के बाद सीबीआई ने आनंद से देर रात 3 बजे तक पूछताछ की थी. जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने गुरुवार को भी हरिद्वार में कई लोगों से पूछताछ करने के साथ ही कुछ और आश्रमों में छापेमारी की. इसी बीच, आज ही हरिद्वार में संत समुदाय की एक महत्वपूर्ण बैठक पंचायती निरंजनी अखाड़े में होने जा रही है, जिसमें कई आश्रमों के संत हिस्सा लेने वाले हैं.
कितने अहम रहे सीबीआई जांच के 16 घंटे?
ताज़ा अपडेट देते हुए न्यूज़18 संवाददाता पुलकित ने बताया कि सीबीआई ने आनंद गिरि के आश्रम में 7 घंटे से ज़्यादा छानबीन की. निर्माणाधीन आश्रम से लैपटॉप और अन्य ज़रूरी दस्तावेज़ बरामद किए. करीब 16 घंटों तक हरिद्वार में जांच करने के दौरान सीबीआई ने आनंद गिरि के कुछ करीबी लोगों से भी पूछताछ की. कुल मिलाकर करीब आधा दर्जन लोगों तक सीबीआई पहुंची. आनंद गिरि के मोबाइल फोन और इनकमिंग कॉल्स को लेकर भी सीबीआई पड़ताल कर रही है. बताया गया कि इस पूरे मामले में हरिद्वार के कई प्रॉपर्टी डीलर भी सीबीआई की रडार में हैं.
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में 7 अक्टूबर को ऐसा रहेगा PM मोदी का प्रोग्राम, चुनावी दौरा 9 नवंबर को संभव
उत्तराधिकारी चुनने के लिए बड़ी बैठक
वहीं, हरिद्वार में आज महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी की खोज को लेकर निरंजनी अखाड़े में 11:00 बजे से मीटिंग होगी. इसमें सभी प्रमुख अखाड़ों के संत हिस्सा लेंगे. निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने जानकारी देते हुए कहा कि महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी को लेकर होने जा रही इस महत्वपूर्ण बैठक में महंत नरेंद्र गिरि प्रयागराज की गद्दी के उत्तराधिकारी के बारे में कई अखाड़ों के संत विचार विमर्श करेंगे.
ये भी पढ़ें : जहां शूट हुईं मर्डर मिस्ट्री की वेब सीरीज़, उसी कोठी में दो हत्याएं, सनसनी फैली
गौरतलब है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में जिस आनंद गिरि का जिक्र था, उसको लेकर सीबीआई हरिद्वार में डेरा डाले रही. बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात 3:00 बजे तक आनंद गिरि के आश्रम में उससे और आसपास वालों से पूछताछ होती रही. सीबीआई ने इस दौरान उसके लैपटॉप और सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anand Giri, Haridwar Ashram, Mahant Narendra Giri Death Case, Narendra Giri Case CBI Investigation, Uttarakhand news