प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी शनिवार शाम को हरकी पैड़ी पहुंचे. उन्होंने मां गंगा का पूजन किया और गंगा आरती में शामिल हुए. पंकज मोदी आरती से बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने गंगा आरती को अद्भुत और अलौकिक बताया.
पंकज मोदी शाम करीब सात बजे हरकी पैड़ी पहुंचे. वे गंगा आरती में बेहद सादगी के साथ शामिल हुए. पल पीएम नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया और यहां रोजाना होने वाली भव्य गंगा आरती में भाग लिया. गंगा सभा की ओर से उन्हें प्रसाद भेंट किया गया. युवा पुरोहितों ने उज्ज्वल पण्डित के नेतृत्व में उनका स्वागत किया.
पंकज मोदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. पंकज मोदी ने हरिद्वार में गंगा आरती की मुक्तकंठ से सराहना की और कहा कि गंगा आरती में शामिल होना उनके लिए बेहद सौभाग्य की बात है.
उनकी सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए थे. पंकज यहां अपने दोस्त के साथ गंगा आरती में भाग लेने पहुंचे. उनका स्वागत करने के लिए यहां युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्जवल पंडित, संजना शर्मा, सौरभ सिखोला, संजय मल्होत्रा, सेंकी शर्मा, शैलेश मोहन, प्रदीप झा, आशीष गौतम आदि मौजूद थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 17, 2016, 11:03 IST