होम /न्यूज /उत्तराखंड /Uttarakhand News : केम्प्टी फॉल पर भीड़ की चर्चा थमी नहीं, हर की पौड़ी पर दिखे हज़ारों लोग!

Uttarakhand News : केम्प्टी फॉल पर भीड़ की चर्चा थमी नहीं, हर की पौड़ी पर दिखे हज़ारों लोग!

हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर जुटी भीड़ के वीडियो से ली गई तस्वीर.

हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर जुटी भीड़ के वीडियो से ली गई तस्वीर.

कुंभ को सुपर स्प्रेडर माने जाने के बाद चार धाम यात्रा पर कोर्ट की रोक की बात हो या कांवड़ यात्रा को सरकारी मंज़ूरी मिलन ...अधिक पढ़ें

    हरिद्वार. उत्तराखंड में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का अनुशासन न होना लगातार विवाद और सुर्खियों में है. एक ताज़ा वीडियो प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हर की पौड़ी घाट का बताया जा रहा है, जिसमें हज़ारों की भीड़ नज़र आ रही है. वह भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ाती हुई. मसूरी के केम्प्टी फॉल पर पर्यटकों की भारी भीड़ जमा होने के मामले में चौतरफा ज़ाहिर हुई नाराज़गी के बाद यह वीडियो सामने आया है. ये हालात तब हैं जबकि उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो मरीज़ पाए जा चुके हैं और हाई कोर्ट लगातार कोविड के खतरे के चलते अनुशासन बरतने की बात कह रहा है.

    नैनीताल हाई कोर्ट ने बुधवार को ही उत्तराखंड सरकार से कहा था कि वह लॉकडाउन में ढील देने के मामले में विचार करे क्योंकि 'पर्यटक अपने साथ उत्तराखंड में खतरनाक डेल्टा प्लस वैरिएंट लेकर आ सकते हैं.' और अब आलम यह है कि राज्य में इस वैरिएंट की शुरुआत के साथ ही पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में नये कप्पा स्ट्रेन से संक्रमित मरीज़ भी मिल चुके हैं. यह भी जानने की बात है कि त्रिपुरा में डेल्टा प्लस वैरिएंट काफी तेज़ी से फैला, जहां नये कोविड मरीज़ों में से 60 फीसदी इसके शिकार पाए गए.

    ये भी पढ़ें : ये है सीएम पुष्कर सिंह धामी का पुश्तैनी गांव... न सड़क, न अस्पताल पर लोगों को अब आस है

    गौरतलब है कि नैनीताल और मसूरी में पर्यटकों की भारी संख्या के मद्देनज़र हाई कोर्ट ने कोविड गाइडलाइनों का पालन न होने पर चिंता जताई थी. इसके बाद सरकार ने एक दिन पहले ही मसूरी के केम्प्टी फॉल में एक बार में 50 से ज़्यादा लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही ये निर्देश भी जारी किए बगैर मास्क के दिखने पर टूरिस्टों पर जुर्माना लगेगा. वहीं पर्यटकों की एंट्री को सीमित करने के कदम भी उठाए जा रहे हैं. वीकेंड लॉकडाउन को लेकर भी विचार जारी है. ऐसे में, हरिद्वार में अचानक भारी भीड़ का दिखना फिर चिंता का सबब बन गया है.

    Tags: Covid Protocol, Haridwar news, Uttarakhand Corona Update, Uttarakhand news, Uttarakhand Tourism

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें