हरिद्वार. उत्तराखंड में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां पर एक दंपती ने अपने बेटे और बहू पर केस कर दिया है. सुनने में ये आम खबर लगे लेकिन मामला थोड़ा चौंकाने वाला जरूर है. दंपती ने अपने बेटे और बहू से पोते या पोती की मांग की है, ऐसा नहीं करने पर दोनों से ढाई-ढाई करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है. हरिद्वार के कोर्ट में इस संबंध में मुकदमा दायर कर दिया गया है, जिसकी अगली सुनवाई 17 मई को होनी है.
जानकारी के अनुसार मुकदमा करने वाले संजीव रंजन प्रसाद भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में अधिकारी रह चुके हैं. सेवा निवृत्त होने के बाद वे अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उन्होंने अपने बेटे की शादी 2016 में नोएडा की एक युवती से की थी. उनका बेटा पायलट है और बहू भी नौकरीपेशा है.
Haridwar, Uttarakhand | Parents move court against son&daughter-in-law, demand grandchildren/Rs 5 cr compensation.
They were wedded in 2016 in hopes of having grandchildren. We didn’t care about gender, just wanted a grandchild: SR Prasad, Father pic.twitter.com/mVhk024RG3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 11, 2022
ये समाज की सच्चाई
वहीं संजीव के वकील एके श्रीवास्तव ने कहा कि ये मामला समाज की सच्चाई को दिखाता है. लोग अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए अपना सबकुछ लगा देते हैं और बच्चों की जिम्मेदारी है कि पैरों पर खड़े होने के बाद वे अपने परिजन की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखें. इस मामले में परिजन ने अपने बेटे बहू से एक साल में या तो पोते या फिर पोती देने को कहा है, ऐसा नहीं होता है तो हर्जाने के तौर पर 5 करोड़ रुपये मांगे गए हैं.
अमेरिका में पढ़ाया
वहीं संजीव का कहना है कि मैंने अपना सबकुछ लगा कर अपने बेटे को अमेरिका में पढ़वाया. बैंक से लोन लेकर अपना घर बनवाया. अब मैं वित्तिय और निजी परेशानियों में घिरा हूं. बेटे की शादी को सात साल हो गए हैं, हमें आशा थी कि जल्द ही हम अपने पोते या पोती का चेहरा देखेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमें इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि पोता हो या पोती हमें बस परिवार में बच्चा चाहिए. ऐसा नहीं होने पर हमने अपने बेटे और बहू से पांच करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haridwar, Uttarakhand news