रिपोर्ट : ओम प्रयास
हरिद्वार. लघु व्यापार एसोसिएशन के लंबे संघर्ष के बाद महिला स्ट्रीट वेंडरों के लिए हरिद्वार रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में पिंक वेंडिंग जोन में नगर निगम ने 100 दुकानें बनाई हैं. 98 दुकानें महिला सहायता समूहों व वेंडरों के सुपुर्द कर भी दी गई हैं. हालांकि अभी इनमें से कुछ ही दुकानें खुल सकी हैं. हर साल की तरह दिसंबर और जनवरी हरिद्वार में पर्यटन के लिहाज़ से ऑफ सीजन है. जनवरी के बाद लोगों का आना शुरू हो जाएगा और तब तक पिंक जोन की ये सभी दुकानें खुलने की उम्मीद है.
असल में शहर में कई जगह महिलाएं रेहड़ी पटरी लगाकर अपनी आजीविका चलाती हैं. लंबे समय से एसोसिएशन की मांग थी कि इन्हें व्यवस्थित जगह दी जाए. अब सीसीआर भवन से रोड़ी बेलवाला के रास्ते पर दुकानें अलॉट कर दी गई हैं. वेंडिंग जोन की लाभार्थी पूनम शर्मा ने कहा इस जोन में उन्हें दुकान मिलने से बेहतर आजीविका जुटाने का मौका मिला है और अब महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकेंगी. हमें एक जगह मिलने से हमारी पहचान बनेगी और पर्यटकों को पिंक वेंडिंग जोन नाम आकर्षित करेगा.
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बताया यह जोन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वाकांक्षी योजना है. ऑफ सीजन के चलते अभी 20 से 25 दुकानें ही खुली हैं. वह बताते हैं कि जब चारधाम यात्रा चलती है तो यात्री हरिद्वार में रुकने के हिसाब से आते हैं. यात्री यहां धर्म कर्म के साथ बाजारों में खरीदारी भी करते हैं. फरवरी से फिर श्रद्धालु हरिद्वार का रुख करने लगेंगे तो महिला वेंडरों के लिए भी बेहतर अवसर होंगे.
.
Tags: Haridwar news, Vendor
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!