रुड़की. हरिद्वार ज़िले (Haridwar District) के पिरान कलियर पुलिस ने एक सनसनीखेज़ मामले का खुलासा करते हुए एक लड़के को हत्या के आरोप में जेल भेजा. सूटकेस में एक युवती की लाश मिलने के बाद पहले आरोपी लड़के ने प्रेम प्रसंग (Love Affair) की कहानी बताकर युवती के आत्महत्या करने की बात कही, फिर ये भी कहा कि वह भी आत्महत्या (Suicide) करने जा रहा था, लेकिन बाद में मामला हत्या का सामने आया. इस मामले में शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और जिस होटल में ये लड़का और युवती ठहरे थे, उसके बाहर से एक स्कूटी और उसके अंदर से एक चाकू भी बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार मामला कुछ इस तरह है कि गुलशेर उर्फ गुलबेज नाम के एक लड़के ने एक युवती को पिरान कलियर स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलाया था. कुछ देर बाद यह लड़का जब होटल से निकला तो उससे सूटकेस ठीक से उठाया नहीं जा रहा था. इस पर स्टाफ को शक हुआ तो उसे पकड़कर सूटकेस खुलवाया गया. इसमें से लड़की की लाश निकली. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ. पुलिस ने आकर इस मामले में पूछताछ की, तो लड़के ने पहले खुदकुशी की कहानी गढ़ी, लेकिन बाद में मामला हत्या का सामने आया.
क्या थी आरोपी की मनगढ़ंत कहानी?
आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह और मृतका बरसों से प्रेम करते थे, लेकिन परिवार वाले शादी की इजाज़त नहीं दे रहे थे. इससे दुखी होकर उसकी प्रेमिका ने ज़हर खाकर खुदकुशी कर ली. लड़के ने कहा कि वह सूटकेस में उसकी बॉडी रखकर उसे नदी में बहाने ले जा रहा था और उसके बाद वह खुद भी आत्महत्या करने का मन बना चुका था. लेकिन इस मामले में लड़की के पिता राशिद ने पुलिस को जो बयान दिया, उससे मामला बदल गया.
असल में क्या निकला माजरा?
राशिद की तहरीर के बाद पुलिस की पूछताछ में लड़के ने कबूल किया कि उन दोनों का लंबे समय से अफेयर था और लड़का शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन लड़की ने मना कर दिया था. तब उसने योजना बनाकर लड़की को गेस्ट हाउस में बुलाया और तकिये से उसका दम घोंटकर मार डाला. हरिद्वार देहात के एसपी प्रमेंद्र डोबाल के मुताबिक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मौके से सबूत बरामद किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Murder case, Uttarakhand news