को आखिरकार 48 घंटे बाद सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी मृतका के पति फुरकान को गांव के जंगल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक फुरकान वारदात के बाद से ही फरार हो गया था. मृतका शाइस्ता बेगम के परिवारवालों ने फुरकान व उसके परिवार के चार अन्य लोगों पर शाइस्ता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए लकसर कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. कोतवाल वीरेंद्र नेंगी ने बताया कि आरोपी फुरकान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि शाइस्ता के मायके वालों ने विवाहिता के पति, ससुर और ससुराल के अन्य दो लोगों पर गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. तब लड़की के मायके वालों ने मौके पर जमकर हंगामा किया था और पुलिस को शव नहीं उठाने दिया था. विवाहिता के पिता गुफरान ने बताया कि उसकी पुत्री शाइस्ता की फुरकान के साथ शादी हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही पति और ससुर और अन्य परिवारवाले शाइस्ता को प्रताड़ित कर रहे थे.
पुलिस ने बहुत मुश्किल से परिजनों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. तब पुलिस अधिकारी राजन सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जा सकती है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले हत्या के मु्ख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ से मामले पर से पर्दा उठ सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 18, 2019, 21:20 IST