पुल्कित शुक्ला.
हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar News) में पुलिस ने 500 और 1000 रुपये (Demonitized 500-1000 Rupee Notes) के पुराने नोटों के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया कैश करीब साढ़े चार करोड़ रुपये बताया जा रहा है. पकड़े गए लोगों में 3 यूपी और 4 उत्तराखंड के रहने वाले हैं.
आरोपियों की पहचान रूपेश वालिया निवासी जगजीतपुर, यशवीर सिंह निवासी हरिपुर कला, अरविंद वर्मा निवासी ग्राम काला कुआं अमरोहा कोतवाली अमरोहा, आबिद अली ग्राम सैदपुर नौगांव सादात अमरोहा, सोमपाल सिंह रेलवे स्टेशन रोड बिलारी मुरादाबाद, विकास गुप्ता निवासी खेड़ी खुर्द श्यामपुर ऋषिकेश, राजेंद्र निवासी शास्त्री स्टेशन रोड बिलारी जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, उत्तराखंड एसटीएफ को हरिद्वार में पुरानी करेंसी के बदले नए नोट बदलने की सूचना मिल रही थी. एसटीएफ ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया. बताया जा रहा कि पांच करोड की पुरानी करेंसी के एवज में एक करोड़ की नई करेंसी मिलनी थी. पुलिस के मुताबिक ये लोग आरबीआई के किसी अधिकारी से साठ-गांठकर पैसा एक्सचेंज करते थे और करेंसी बदलवाने के एवज में इन्हें कमीशन मिलना था.
हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है. एसटीएफ आरोपियों को नियमानुसार कोर्ट में पेश करेगी. वहीं इनकम टैक्स विभाग को भी जानकारी दे दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 1000-500 notes, Haridwar news, Note ban, RBI