होम /न्यूज /उत्तराखंड /Haridwar News : व्यापारी महाकुंभ की तैयारी जारी, समस्याओं पर होगा सरकार से मंथन, क्या निकलेगा समाधान ?

Haridwar News : व्यापारी महाकुंभ की तैयारी जारी, समस्याओं पर होगा सरकार से मंथन, क्या निकलेगा समाधान ?

X
व्यापारी

व्यापारी महाकुंभ 30 अप्रैल को होगा.

उत्तराखंड में व्यापारी महाकुंभ होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर के व्यापारी एक साथ एक मंच पर इकट्ठा होंगे. व्यापारियों ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : ओम प्रयास

हरिद्वार. उत्तराखंड में व्यापारी महाकुंभ होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर के व्यापारी एक साथ एक मंच पर इकट्ठा होंगे. व्यापारियों का महाकुंभ धर्म नगरी हरिद्वार में होगा, जिसमें व्यापारियों के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत प्रदेश और केंद्र के मंत्री मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से व्यापारी जुटेंगे, जो अपनी समस्याओं से सरकार के प्रतिनिधियों को अवगत कराएंगे. विश्व प्रसिद्ध हरिद्वार धर्म स्थली है इसलिए यहां पर हर 12 साल बाद महाकुंभ का आयोजन एक बड़े स्तर पर किया जाता है. लेकिन अब अध्यात्म के अलावा व्यापारियों का भी महाकुंभ हरिद्वार में अप्रैल के महीने में 30 तारीख को होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश और देश के व्यापारी शामिल होंगे. साथ ही इस व्यापारी महाकुंभ में सरकार के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.

प्रदेश व्यापार मंडल इस व्यापारी महाकुंभ का आयोजन 30 अप्रैल को कर रहा है. जानकारी के अनुसार, व्यापारी और सरकार के प्रतिनिधि एक ही मंच पर इकट्ठा होंगे. हरिद्वार में होने वाले इस व्यापारी महाकुंभ में प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी और अन्य मंत्री व विधायक मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्रियों के आने की भी चर्चा है. व्यापारी महाकुंभ में मौजूद देश और प्रदेश के व्यापारी सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे, जिससे व्यापारी और सरकार में एक समन्वय स्थापित हो सके और कारोबार की राह आसान हो सके.

सरकार और व्यापारियों में होगा मंथन
प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि कि ऐसा पहली बार होगा कि जब सरकार के प्रतिनिधि और व्यापारी एक ही मंच पर एक साथ होंगे. संजीव चौधरी बताते है कि व्यापारी महाकुंभ के जरिए सभी व्यापारी अपनी-अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री और प्रदेश व केंद्र के मंत्रियों को अवगत कराएंगे. व्यापारी सरकार से क्या चाहता है और सरकार व्यापारी से क्या चाहती है, इन सभी बातों को लेकर एक ही मंच पर सरकार और व्यापारियों में मंथन होगा और प्रदेश के विकास के लिए सभी एक ही मंच पर चिंतन भी किया जाएगा. व्यापारी इस महाकुंभ में अपनी सभी मांगें सरकार के सामने रख सकते है .

समस्याओं से सरकार को कराया जाएगा अवगत
संजीव चौधरी बताते है कि गढ़वाल मंडल के व्यापारियों की अलग मांग होंगी और कुमाऊं मंडल के व्यापारियों की अलग मांग, जो इस महाकुंभ में व्यापारी सरकार को इनसे अवगत कराया जाएगा. बाजारों में कहीं अतिक्रमण को लेकर समस्या है, तो कहीं बाजारों में जाम लगा रहता है. कहीं जीएसटी को लेकर व्यापारी परेशान है, तो कहीं पर अन्य किसी समस्या के कारण व्यापारी परेशान रहते हैं. इन सभी मांगों को लेकर महाकुंभ में व्यापारी सरकार को इनसे अवगत कराएंगे.

Tags: Haridwar news, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें