नई दिल्ली की एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी युवक ने किशोरी को हरिद्वार लाकर छोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि मामला नई दिल्ली का होने के चलते मुकदमा जीआरपी दिल्ली को ट्रांसफर किया जा रहा है.
हरिद्वार पुलिस के अनुसार रविवार को रोड़ीबेलवाला में पुलिस को एक किशोरी बदहवास स्थिति में मिली. पुलिस के पूछने पर उसने अपने साथ दुष्कर्म होने की बात कही तो पुलिस चौंक गई.
पुलिस ने गहनता से पूछताछ तो किशोरी ने अपना पता झुग्गी-झोपड़ी प्रथम शास्त्री पार्क दिल्ली बताते हुए आरोप लगाया कि झुग्गी-झोपड़ी शारदा नई दिल्ली निवासी अब्दुल उसे दिल्ली में मिला था.
किशोरी ने बताया कि उसने उसके साथ दिल्ली में दुष्कर्म किया. बाद में वह उसे हरिद्वार लेकर आया और यहां पर छोड़कर भाग गया. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो आरोपी भी हरिद्वार में ही मिल गया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. आगे की जांच के लिए मामला दिल्ली पुलिस को भेजा जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 11, 2016, 14:46 IST