रुड़की में युवक और युवती का एक दूसरे को धोखा देने का मामला सामने आया है.
रिपोर्ट: ओम प्रयास
रुड़की. उत्तराखंड के रुड़की में सोशल मीडिया पर हुई हसीन मुलाकात और फिर धोखा देने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अमीर घराने की लड़की को फंसाने के लिए एक युवक ने अपने फेसबुक पर मर्सिडीज कार के साथ फोटो लगाई. एक लड़की की उससे दोस्ती भी हो गई. दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर उन्होंने शादी कर ली. शादी के बाद जब लड़की ससुराल पहुंची, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. कहानी में ट्विस्ट तो तब आया, जब लड़के को लड़की की असलियत पता चली. पुलिस जांच में सारा मामला खुल गया.
जानकारी के अनुसार, मामला रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामपुर गांव का है. यहां रहने वाला एक युवक मजदूरी करता है. अमीर लड़की से शादी की चाह ने उसका ही सुख चैन छीन लिया. फेसबुक पर मर्सिडीज कार के साथ उसकी फोटो देख करीब एक साल पहले दिल्ली की रहने वाली एक लड़की और उसके बीच प्यार की खिचड़ी पकने लगी. एक साल तक उनकी रिलेशनशिप चली. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में शादी कर ली. दोनों वहीं किराए के मकान में रहने लगे. इधर रमजान में युवक अपने गांव रामपुर आ गया, तभी उसके पीछे-पीछे पत्नी भी ससुराल आ गई. ससुराल में घर की हालत देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. तब उसे पता चला कि उसका पति कोई पैसे वाला नहीं बल्कि एक मजदूर है. इसके बाद युवती ने हंगामा कर दिया.
शॉपिंग करने की जिद पर अड़ी, फिर…
पति ने उसे समझाने की काफी कोशिश की. पत्नी ने उसके सामने शॉपिंग करने की बात भी कही. इसके बाद युवक उसे रुड़की के एक शोरूम ले गया, लेकिन पत्नी दिल्ली में शॉपिंग करने की जिद पर अड़ गई. पति ने मना किया, तो फिर उसने हंगामा शुरू कर दिया. परेशान पति पुलिस के पास पहुंचा. जब पुलिस ने पत्नी से बात की, तो वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगी. उसने आरोप लगाया कि युवक ने उसे धोखा देकर शादी की है. उसने कार्रवाई की मांग की. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस जांच में हुआ ये खुलासा
पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ, उसे जानकर पति के होश उड़ गए. पता चला कि उसकी पत्नी का पूरा पासपोर्ट भरा हुआ है. वह एक नहीं बल्कि कई बार सऊदी अरब जा चुकी है. इसके बाद पुलिस सर्तक हो गई. जब पुलिस ने गहनता से जांच की, तो पता चला कि उसकी पत्नी पहले भी दो बार शादी कर चुकी है. उसने युवक के साथ अब तीसरी शादी की है. पुलिस की जांच में साफ हो गया कि दोनों ने रुपयों के लालच में एक दूसरे को धोखा देकर शादी की थी. अब युवक को पता चला कि उसने नहीं बल्कि युवती ने उसे धोखा दिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों ही एक दूसरे को धोखा दे रहे थे.
.
Tags: Love marriage, Love Story, Roorkee news, Roorkee police
इन 5 सुपरस्टार्स के करियर पर लटक रही तलवार!, हर हाल में चाहिए 1 हिट फिल्म, कोरोना के बाद से बुरी फिरी है किस्मत!
200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme का ये धाकड़ फोन, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, बस इतनी है कीमत
सलमान तो छोड़िए जनाब, शाहरुख खान की भी फीस कुछ नहीं थी इस एक्टर के आगे, प्रोड्यूसर के छूट जाते थे पसीने