रुड़की. पुलिस ने छह दिनों की मशक्कत के बाद उन पांच आरोपियों को धर दबोचा है, जिन्होंने 24 जून की रात पिरान कलियर के गंगनहर नहर पटरी पर 6 साल की मासूम बच्ची और उसकी मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उन्हें नहर पटरी पर फेंक दिया था. इन आरोपियों से घटना में प्रत्युक कार, बाइक भी पुलिस ने बरामद की. पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, देवबंद और उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र के रहने वाले हैं. इधर, अस्पताल में भर्ती पीड़ित मां बेटी की हालत ठीक बताई जा रही है.
गिरफ्तारियों का खुलासा करते हुए एसएसपी योगेंद्र रावत ने हरिद्वार में कहा कि पिछले 5 दिनों से लगातार पुलिस टीमें पड़ताल कर रही थीं. क्षेत्र और आसपास के करीब 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. 200 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ की गई, तब जाकर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकी. फिलहाल पूछताछ के साथ ही इनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. सभी आरोपियों को आज गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा. वहीं, पीड़िताओं के स्वस्थ होने पर अब उन्हें सीडब्ल्यूसी भेजने पर बातचीत की जाएगी.
पुलिस को मिली राहत की सांस
दरअसल सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले पर विपक्षी राजनीतिक पार्टियां दबाव बना रही थीं. कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया था, तो आम आदमी पार्टी के नेता भी अस्पताल पहुंचे थे. यही नहीं, इस मामले में महिला आयोग ने भी जांच बिठाई थी. एक हफ्ते में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भी राहत की सांस ली. एसएसपी ने बेहतर काम करने वाली टीम को 25 हजार और रेंज के डीआईजी ने 50 हज़ार के इनाम की घोषणा की है.
संत पर हमले के आरोपी भी गिरफ्त में
दो दिन पहले जूना अखाड़े के संत महाकाल गिरि पर जानलेवा हमले की घटना में भी हरिद्वार पुलिस पर दबाव था. इस मामले में डेढ़ दिन के भीतर दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले बताए गए हैं. ये दोनों 2 दिन पहले अखाड़े के कमरों में रुके थे और शराब पीने को लेकर इनका विवाद हुआ था. इसी रंजिश में इन्होंने गिरि पर हमला किया था. फिलहाल घायल संत का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gang Rape, Up uttarakhand news live, Uttarakhand Police