होम /न्यूज /उत्तराखंड /सन्यासियों की फौज तैयार कर रहे स्वामी रामदेव, रामनवमी पर दीक्षा, ब्रह्मचारी बनने वालों में लड़कियां भी

सन्यासियों की फौज तैयार कर रहे स्वामी रामदेव, रामनवमी पर दीक्षा, ब्रह्मचारी बनने वालों में लड़कियां भी

योग गुरु स्वामी रामदेव हरिद्वार में सौ सन्यासी तैयार कर रहे हैं

योग गुरु स्वामी रामदेव हरिद्वार में सौ सन्यासी तैयार कर रहे हैं

Dikhsa Program At Haridwar: योग गुरु स्वामी रामदेव हरिद्वार में सौ सन्यासी तैयार कर रहे हैं. रामनवमी के दिन इन युवाओं क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-पुलकित शुक्ला

हरिद्वार. योग गुरु स्वामी रामदेव हरिद्वार में सौ सन्यासी तैयार कर रहे हैं. रामनवमी के दिन इन युवाओं को सन्यास दीक्षा दी जाएगी. खास बात ये है कि सन्यास की राह अपनाने वाले इन युवाओं में लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी शामिल हैं. स्वामी रामदेव के आह्वान पर सैकड़ों युवक और युवतियां राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए सन्यास के रास्ते पर चलने के लिए तैयार हो गए हैं. नवरात्र के 9 दिनों तक इन युवाओं को ब्रह्मचर्य की शिक्षा दी जाएगी, इस दौरान ये सभी कुटिया बनाकर रहेंगे और साधना करेंगे.

स्वामी रामदेव के सन्यास दिवस रामनवमी के दिन 500 युवाओं को ब्रह्मचारी बनाया जाएगा और 100 युवाओं को सन्यास की दीक्षा दी जाएगी. स्वामी रामदेव का कहना है कि सन्यास में दीक्षित होकर ये युवा ना सिर्फ ऋषि और सनातन परंपरा को आगे बढ़ाएंगे बल्कि पतंजलि योगपीठ के उत्तराधिकारी भी बनेंगे. स्वामी रामदेव और पतंजलि योग पीठ के कार्यों से प्रभावित हुए युवा खुशी से सन्यास लेकर राष्ट्र और समाज की सेवा की बात कह रहे हैं. 60 युवक और 40 युवतियों में सन्यास लेने वाले कई युवा आईआईटी तो कई दूसरे अच्छे करियर को छोड़कर सन्यास को ही अपनी मंजिल मान रहे हैं.

आपको बता दें कि साल 2018 में भी स्वामी रामदेव पतंजलि योगपीठ से जुड़े सैकड़ों युवाओं को सन्यास दीक्षा दे चुके हैं. 30 मार्च को होने वाले सन्यास दीक्षा कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत देश भर से कई दिग्गज साधु संत शामिल होंगे.

Tags: Patanjali Yog Peeth, Swami Ramdev

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें