उत्तराखंड के हरिद्वार में शादी का प्रस्ताव ठुकराया जाने से एक युवक को इस कदर गुस्सा आया कि उसने छात्रा को सरेआम उठवा दिया. इस घटना से पुलिस और परिजनों में हड़कंप मच गया.परिजनों की सूचना पर पुलिस ने आसपास दोनों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया था.
मामला रुड़की से जुड़ा है. एक सरकारी महकमे के कर्मचारी की बेटी शहर के एक कॉलेज में स्नातक की छात्रा है. कर्मचारी ने अपनी बेटी का रिश्ता तीन मार्च को बिजनौर जिले के निवासी एक युवक से किया था. युवक परचून का कारोबारी बताया गया है. कहा जा रहा है कि पिता ने तो यह रिश्ता कर दिया, लेकिन बेटी को यह पसंद नहीं था
बेटी की जिद के चलते पिता ने बाद में यह रिश्ता तोड़ दिया था. इस बात से युवक गुस्से में था.
आरोप है कि युवक अपनी कार से रुड़की पहुंचा और कॉलेज जाने के लिए घर से निकली छात्रा को रास्ते में रोक दिया. साथ चल रही अन्य छात्राएं इससे पहले कुछ समझ पाती वह छात्रा को कार में जबरन बैठाकर फरार हो गया. परिजनों का कहना है कि वह युवक के घर भी पहुंचे लेकिन वह वहां पर भी नहीं मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 11, 2016, 17:54 IST