उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जल्दी ही किड्स नॉलेज सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. योजना के तहत दस साल तक की उम्र के बच्चों को रोजमर्रा के कार्यों के बारे में प्रारंभिक जानकारी दी जाएगी.
विधायक राजकुमार ने एक प्रेस वार्ता में ये जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को खुद का बैंक खाता खोलने और आपातकालीन सेवाओं के बारे में बताया जाएगा.
विधायक राजरुमार ने कहा कि जिन जानकारियों से बीस साल की उम्र में लोग रूबरू होते हैं उनके बारे में बच्चों को जागरूक करना योजना का उद्देश्य है. बच्चों को कोर्ट रूम, पुलिस स्टेशन, अस्पताल के बारे में थ्री-डी फिल्मों के माध्यम से बताया जाएगा जिससे वे इनके बारे में समझ सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 29, 2015, 20:07 IST