उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज सदन में भी मीटू (#METOO) का मामला गूंजा. सत्र के शुरू होते ही सत्र के शुरू होते विपक्ष ने भ्रष्टाचार का मामला उठाया और लोकायुक्त पर नियम 310 के तहत बहस करवाने की मांग की. सरकार ने इसका विरोध किया और इसे गलत परंपरा बताया.
सदन में बहस की शुरुआत करते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश कहा कि राज्य में बड़ा भ्रष्टाचार है. उन्होंने सरकार पर लोकायुक्त को टालने का आरोप लगाते हुए इस पर नियम 310 के तहत चर्चा करवाने की मांग की.
इसी दौरान बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए नेता प्रतिपक्ष कहा कि अब तो प्रदेश में मीटू के मामले भी आ रहे हैं.
संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने लोकायुक्त कांग्रेस के मुद्दा उठाने का विरोध किया और कहा कि विपक्ष गलत परम्परा डाल रहा. हर बार बेवजह लोकायुक्त का मुद्दा उठता है विपक्ष. लोकायुक्त पर सरकार हर सत्र में जवाब दे चुकी है. पंत ने कहा कि विपक्ष प्रश्न काल में एक भी प्रश्न नहीं लगाता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 05, 2018, 15:04 IST