उत्तराखंड में मसूरी शहर की एक नाबालिग से बलात्कार की घटना सामने आई है. पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है.
कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने जान पहचान के एक युवक की बाइक रुकवाकर उसे घर छोड़ने के लिए कहा. इसके बाद युवक ने उसे बहला फुसलाकर जंगल में ले गया.
आरोप है कि इसी दौरान युवक ने कोल्ड ड्रींक में नशीला पदार्थ मिलाकर किशोरी को पीला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद उसने किशोरी के साथ बलात्कार किया और नाबालिग को जंगल में छोड़कर खुद फरार हो गया.
युवती रातभर जंगल में ही रही. सुबह जब उसे होश आया तो उसने मदद की गुहार लगाई. लेकिन जंगल में कोई नहीं मिला तो उसने किसी तरह सड़क पर पहुंच कर उसने अपने घर फोन किया और घटना की जानकारी दी. परिजनो ने कोतवाली में लिखित तहरीर में दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. कोतवाल बीबीडी जुयाल ने कहा कि पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 26, 2017, 08:38 IST