कथित स्टिंग को लेकर विवाद में फंसे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के सचिव मोहम्मद शाहिद पर आखिरकार गाज गिर ही गई.
अल्पसंख्यक विभाग को छोड़कर सचिव पद के साथ-साथ सारे विभाग उनसे छीन लिए गए हैं. विवादित आबकारी विभाग की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव रणवीर सिंह को सौंपी गई है. स्वराज, भष्ट्राचार, लोक शिकायत विभाग शैलेष भगोली को और सूचना विभाग मनीषा पंवार को दी गई है.
इससे पहले शुक्रवार शाम मोहम्मद शाहिद ने मुख्य सचिव एन. रविशंकर को पत्र लिखकर शासन के सभी दायित्वों से मुक्त करने का अनुरोध किया था. मोहम्मद शाहिद, सीएम के सचिव होने के साथ-साथ आबकारी सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे.
मुख्य सचिव को लिखे पत्र में मो. शाहिद ने कहा था कि सीडी के माध्यम से उन पर जो आरोप लगाए गए, वे उनका खंडन करते हैं. ऐसे में वे शासन में दायित्व से मुक्त होना चाहते हैं, ताकि कथित स्टिंग की निष्पक्ष जांच पर कोई कोई सवाल न उठा सके.
दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक स्टिंग सामने रखा था जिसमें मोहम्मद शाहिद को शराब माफियाओं से बात करते हुए सुना जा सकता है.
बीजेपी का दावा है कि शराब माफियाओं से पैसा लेकर उत्तराखंड सरकार आबकारी नीति में परिवर्तन करती रही है. ऐसे में हरीश रावत नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें, नहीं तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 24, 2015, 19:48 IST