कांग्रेस ने भाजपा सांसदों के घेराव का आंदोलन हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के दिल्ली आवास के घेराव के साथ शुरू किया. 'जवाब दो, हिसाब दो' के नारे के साथ कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को नई दिल्ली में भाजपा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर घेराव किया.
घेराव का नेतृत्व कांग्रेस नेता और प्रदेश महामंत्री शिल्पी अरोड़ा ने किया. कांग्रेस नेताओं ने 'उत्तराखंड का हक दो, उत्तराखंड को न्याय दो' आंदोलन के तहत पहले चरण में 'जवाब दो, हिसाब दो' आंदोलन शुरू किया.
घेराव के दौरान शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि सांसद डॉ निशंक ने हरिद्वार की जनता के साथ ही उत्तराखंडवासियों के साथ भी धोखा किया है. उन्होंने कहा कि राज्यहित से जुड़े कई मामले केंद्र में लंबित है, जिनपर भाजपा सांसद कोई पैरवी नहीं कर रहे है.
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने 5 सांसदों को जिताकर भेजा ताकि वो जनता की आवाज को केंद्र में उठाएंगे, लेकिन भाजपा सांसद दिल्ली में चुप्पी साधे हुए है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें विशेषकर कांग्रेस ने हमेशा उत्तराखंड के हितों की रक्षा में कभी भी किसी तरह की कोताही नहीं की है.
साथ ही उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी है, वो राज्य के हितों पर कुठाराघात कर रही है. शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.
शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही आंदोलन को गति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पीसीसी अध्यक्ष के सेनापति के रूप में कांग्रेस नेता इस आंदोलन को गति देने का काम कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 13, 2015, 18:12 IST