बॉलीवुड के जाने माने गीतकार व संगीतकार प्रसून जोशी पत्नी के साथ शांतिकुंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या से भेंट की. दोनों ने युवा पीढ़ी के गिरते विचारों को ऊर्ध्वगामी बनाने के लिए एक दूसरे को सहयोग करने की बात कही.
इस अवसर पर देसंविवि के कुलाधिपति डॉ. पण्ड्या ने जीवन विद्या के आलोक केन्द्र देवसंस्कृति विश्वविद्यालय की परिकल्पना एवं अब तक के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों से अवगत कराया. साथ ही गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे युवाओं के विकास एवं स्किल डेवलपमेंट के लिए चलाए जा रहे विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा घोषित युवा क्रांति-2016 में युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए एवं मन की शक्ति बढ़ाने, मनोबल संवर्धन, कुंठा निवारण हेतु विभिन्न आंदोलन-कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
जोशी ने कहा कि आज की युवापीढ़ी को नई दिशा देने को समाज के प्रथम पंक्ति के प्रबुद्धों को आगे आना चाहिए. उन्होंने इस क्षेत्र में गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति खुशी जाहिर करते हुए डॉ. पण्ड्या के निर्देशन में कार्य करने की बात कही.
श्री जोशी देवसंस्कृति विवि में संगीत में एमए पाठ्यक्रम चलाए जाने को युवापीढ़ी के लिए एक शुभ संकेत बताया. कहा कि मन की एकाग्रता के लिए संगीत एक अच्छा माध्यम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 15, 2016, 11:51 IST