होम /न्यूज /उत्तराखंड /Nainital News : नैनीताल की खोज से पहले हो चुकी थी इस मंदिर की स्थापना, यहां परिक्रमा से पूरी होती है हर इच्छा

Nainital News : नैनीताल की खोज से पहले हो चुकी थी इस मंदिर की स्थापना, यहां परिक्रमा से पूरी होती है हर इच्छा

X
नैनीताल

नैनीताल का प्राचीन गंगनाथ जी का मंदिर

यह मंदिर नैनीताल के चिड़ियाघर की पहाड़ी में सबसे ऊपर स्थापित है. आस्था के इस केंद्र गंगनाथ मंदिर की स्थापना 1815 में अंग् ...अधिक पढ़ें

 रिपोर्ट -सीमा नाथ

नैनीताल.उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता है. यहां कण कण में देवों का वास है. यहां मौजूद कई देवस्थान यह साबित करने के लिए काफी हैं कि आस्था से इस धरती के लोगों का सदियों पुराना नाता है. देवी-देवताओं की इस धरती में हजारों मंदिर अपनी अलग ही कहानी समेटे हुए हैं. ऐसा ही एक मंदिर नैनीताल के चिड़ियाघर की पहाड़ी में सबसे ऊपर स्थापित है. आस्था के इस केंद्र गंगनाथ मंदिर की स्थापना 1815 में अंग्रेजों के नैनीताल आने से पहले ही हो गई थी. इस मंदिर को स्नोव्यू से रातीघाट-गरमपानी जाने के पैदल रास्ते में ग्रामीणों द्वारा स्थापित किया गया था.

200 साल से ज्यादा पुराने इस मंदिर के बारे में लोगों को काफी कम जानकारी है. हालांकि अब धीरे-धीरे चिड़ियाघर आ रहे पर्यटक इस मंदिर के बारे में जानकर यहां दर्शन करने के लिए आने लगे हैं. मान्यता है कि इस मंदिर की परिक्रमा कर मन्नत मांगने पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

मंदिर के पुजारी संतोष पांडे बताते हैं कि शुरूआत में यह केवल एक घंटी वाला मंदिर हुआ करता था, लेकिन धीरे-धीरे यहां घंटियों की संख्या बढ़ने लगी और आज यहां अनगिनत घंटियां मौजूद हैं.आगे बताया कि शेर का डांडा पहाड़ी पर स्थित इस गंगनाथ जी के मंदिर की परिक्रमा करके जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत मांगता है, न्याय के देवता गंगनाथ उसकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं.

वहीं मनोकामना पूरी होने के बाद भक्त मंदिर में घंटी चढ़ाने और भगवान का शुक्रिया अदा करने जरूर आते हैं. इसके अलावा इस मंदिर में रुमाल या फिर चुन्नी से गांठ बांध कर मन्नत भी मांगी जाती है. क्योंकि गंगनाथ जी न्याय के देवता हैं, तो वह इस मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी करते हैं.संतोष पांडे ने आगे बताया कि वैसे तो चिड़ियाघर में हजारों पर्यटक आते हैं लेकिन जिसका बुलावा आता है, सिर्फ वही इस मंदिर तक पहुंच पाता है. उन्होंने बताया कि इस मंदिर में गोविंद बल्लभ पंत, केसी पंत समेत कई नेता और अधिकारी भी दर्शन के लिए आ चुके हैं.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Nainital news, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें