होम /न्यूज /उत्तराखंड /Uttarakhand: टिहरी के बाद नैनीताल में भी भीषण हादसा, खाई में वाहन गिरने की दो दुर्घटनाओं में 10 की मौत

Uttarakhand: टिहरी के बाद नैनीताल में भी भीषण हादसा, खाई में वाहन गिरने की दो दुर्घटनाओं में 10 की मौत

उत्तराखंड में दो दुर्घटनाओं में खाई में गिरे वाहनों की हालत की तस्वीरें.

उत्तराखंड में दो दुर्घटनाओं में खाई में गिरे वाहनों की हालत की तस्वीरें.

Uttarakhand Road Accidents: उत्तराखंड में गुरुवार का दिन दो ज़िलों में बड़ी दुर्घटनाओं के नाम रहा. पहाड़ में सड़क हादसो ...अधिक पढ़ें

नैनीताल/टिहरी. उत्तराखंड में एक बार फिर भीषण सड़क हादसों की खबरें आईं. गुरुवार को दो अलग अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार रात नैनीताल ज़िले में ओखलकांडा में एक जीप के खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हुई, जिनमें एक मां और बेटे की जान जाना बताया गया. स्थानीय विधायक देर रात तक घटनास्थल के लिए रवाना हुए तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त की. इधर, टिहरी ज़िले में घनसाली घुट्टू रोड पर हुए हादसे में गुरुवार शाम पांच लोग मारे गए जबकि 3 घायल हुए.

नैनीताल ज़िले में हल्द्वानी से रीठा साहिब की तरफ जा रही एक पिकअप जीप अधौड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई. इस हादसे की सूचना के बाद प्रशासन रेस्क्यू अभियान में जुटा. आपदा कंट्रोल रूम ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एसडीआरएफ और अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर रात में ही पहुंचीं. घटना में घायल हुए ड्राइवर को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा भी घटनास्थल के लिए रात में ही रवाना हुए.

road accidents in Uttarakhand, nainital road accident, bhimtal road accident, tehri road accident, उत्तराखंड रोड एक्सीडेंट, नैनीताल सड़क दुर्घटना, भीमताल सड़क दुर्घटना, टिहरी सड़क दुर्घटना, aaj ki taza khabar, UK news, UK news live today, UK news india, UK news today hindi, UK news english, Uttarakhand news, Uttarakhand Latest news, उत्तराखंड ताजा समाचार

उत्तराखंड में गुरुवार को दो सड़क हादसों के संबंध में सीएम धामी ने ट्वीट किए.

इस हादसे को लेकर सीएम धामी ने अपने ट्विटर पर मृतकों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की. इससे पहले गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे धामी ने टिहरी हादसे में मारे गए पांच लोगों की दुखद मौत पर भी संवेदनाएं व्यक्त की थीं.

ओवर स्पीड बन गई जानलेवा
टिहरी में घनसाली घुट्टू रोड पर पोखार के पास पिकअप वाहन खाई में गिर गया, जिसमें कम से कम 8 लोग सवार थे. तीन घायलों को एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 108 की मदद से पिलखी अस्पताल पहुंचाया. शवों को भी निकालकर पिलखी अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की फौरी वजह तेज़ स्पीड बताई गई और मौके पर पहुंचे घनसाली एसडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी ने कहा जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.

एक खबर के मुताबिक मृतकों में सौड़ गांव के 66 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद, 44 वर्षीय प्रताप सिंह, 65 वर्षीय पूर्व ग्राम प्रधान गुणानंद, 65 वर्षाय बिहारी लाल और 50 वर्षीय हेमा देवी शामिल हैं. घायलों की पहचान सौड़ निवासी विजय राम, राजेंद्र सिंह और बुटवा गांव के रहने वाले ड्राइवर बचन सिंह के रूप में हुई, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.

Tags: Road Accidents, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें