होम /न्यूज /उत्तराखंड /कैंची धाम पहुंची पंजाब की 'ऐश्वर्या राय', बिग बॉस फेम हिमांशी ने Instagram पर शेयर की फोटो

कैंची धाम पहुंची पंजाब की 'ऐश्वर्या राय', बिग बॉस फेम हिमांशी ने Instagram पर शेयर की फोटो

हिमांशी खुराना ने नीम करौली बाबा के दर्शन करने के बाद तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की.

हिमांशी खुराना ने नीम करौली बाबा के दर्शन करने के बाद तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की.

Neem Karoli Baba: बाबा के भक्तों की फेहरिस्त में अब पंजाबी अभिनेत्री और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं हिमांशी खुराना क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सीमा नाथ

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बसा कैंची धाम आस्था का केंद्र है. शांत वातावरण और हरियाली के बीच बसा यह धाम बेहद शांत और खूबसूरत है. यहां आकर आध्यात्मिक शांति मिलती है. देश ही नहीं बल्कि दुनिया की कई दिग्गज हस्तियां दिव्य पुरुष नीम करौली बाबा में आस्था रखती हैं. बाबा के भक्तों की फेहरिस्त में अब पंजाबी अभिनेत्री और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं हिमांशी खुराना का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने कैंची धाम आकर बाबा का आशीर्वाद लिया.

हिमांशी खुराना ने नीम करौली बाबा के दर्शन करने के बाद कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर इसकी जानकारी दी. उनकी इस पोस्ट को अब तक सवा लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर्स लाइक कर चुके हैं. कुछ दिनों पहले साउथ की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु भी कैंची धाम आई थीं और नीम करौली महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा था.

बताते चलें कि पिछले साल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ नीम करौली बाबा का आशीर्वाद लेने कैंची धाम पहुंचे थे. जिसके बाद अभिनेता राजपाल यादव, भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन भी कैंची धाम आए थे.

दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां यहां आ चुकीं
गौरतलब है कि नीम करौली बाबा के भक्तों में कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल हैं. इनमें फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स का नाम भी आता हैं. कहते हैं कि ये दोनों तब बाबा के बनाए इस धाम में आए थे, जब उनकी जिंदगी आम आदमी की तरह मुश्किलों में घिरी थी. वहीं, प्रसिद्ध लेखक रिचर्ड अल्परट ने भी अपनी किताब ‘मिरेकल ऑफ लव’ में नीम करौली बाबा का जिक्र किया है, जिसमें उनके द्वारा किए गए चमत्कारों के बारे में बताया गया है. माना जाता है कि कैंची धाम में बाबा के चमत्कार आज भी होते हैं. हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया राबर्ट्स समेत कई विदेशी हस्तियां कैंची धाम आश्रम आकर बाबा का आशीर्वाद ले चुकी हैं.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें