से गुलजार होने लगा है. यहां का बिजरानी जोन सोमवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. बिजरानी जोन खुलने पर पर्यटकों और पर्यटन व्यवसायियों में खासा उत्साह देखा गया. इस साल पार्क के इस जोन को खोलने में हाइकोर्ट ने वाहनों के संबंध में विभिन्न दिशा निर्देश दिये. पहले इस जोन में वाहनों की संख्या को कम कर प्रति पाली 10 वाहन कर दिये गये थे. फिर बाद में नये निर्देश जारी कर पूर्ववत 32 वाहनों को जाने की अनुमति दे दी गई.
में पहले दिन पहली पाली में जाने वाले पर्यटक बाघ देखने को आतुर दिखाई दिये. पर्यटक यहां के नैसर्गिक सौंदर्य से भी अभिभूत दिखाई दिये. पार्क का यह जोन मानसून सीजन में 30 जून से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. बिजरानी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजकुमार ने कहा कि 15 अक्टूबर को बिजरानी जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान यहां की सारी सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं. इनकी मरम्मत 15 अक्टूबर से पहले कर ली जाती है. उन्होंने कहा कि यहां आनेवाले पर्यटक वाइल्ड लाइफ और विभिन्न तरह की चिड़ियों को देखने के लिए आते हैं.
यहां आई एक पर्यटक साक्षी ने कहा कि वाइल्ड लाइफ देखने का मन में बहुत उत्साह है. टाइगर देखना चाहती हूं. पहले थोड़ा डर लग रहा था. मगर यहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखकर अब डर नहीं लग रहा है. वहीं एक दूसरी पर्यटक चंदा ने कहा कि वह यहां पहले भी आ चुकी हैं. उन्होंने कहा कि कॉर्बेट नेशनल पार्क बहुत अच्छी जगह है. उनके मन में भी टाइगर देखने की इच्छा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 15, 2018, 13:33 IST