वन प्रभाग के कोसी रेंज के मिलान पर एक टाइगर का शव बरामद हुआ है. इस मामले में कुछ हैरतअंगेज बातें सामने आई हैं. इस
के शव का एक पांव गायब है और अधिकारियों को इस बात की जानकारी ही नहीं है. इसके अलावा टाइगर का शव रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज की ओर मिला था. लेकिन कुछ देर बाद ही शव कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज की ओर पहुंच गया. इस बारे में रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ ने बताया कि इस बाघ की मौत आपसी संघर्ष में हुई है.
बता दें कि बाघ का शव नगर के करीब ही एनएच 121 के पास मिला है. इसे देखने से प्रथमदृष्टया ही प्रतीत हो रहा है कि यह किसी तेज गति के वाहन की चपेट में आया होगा. मिली जानकारी के अनुसार कॉर्बेट के अधिकारी मौके पर तब पहुंचे जब बाघ के शव को वहां से हटा लिया गया था.
रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ वीपी सिंह से जब पूछा गया कि टाइगर के शव से एक पांव कैसे गायब है. इस पर उन्होंने तुरंत कहा कि टाइगर का पांव गायब नहीं है बल्कि पांव में चोट लगी है. लेकिन फिर तुरंत ही उन्होंने कहा कि टाइगर का एक पांव गायब होने की जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा कि इसका पूरी तरह से निरीक्षण किया जाएगा कि टाइगर के शव से क्या अंग गायब हैं या क्या गायब नहीं हैं. यह सब देखने के बाद ही कुछ कहा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 20, 2019, 13:52 IST