रिपोर्ट: सीमा नाथ
नैनीताल. उत्तराखंड का नैनीताल शांति और प्राकृतिक सुंदरता का एक अद्भुत संगम है. यहां के मनोरम दृश्य सैलानियों को बेहद पसंद आते हैं. इसकी सुंदरता और बेहतरीन वातावरण की वजह से यह सैलानियों की पसंदीदा जगह में से एक है. जबकि रोजाना हजारों की संख्या में आने वाले सैलानी कई पर्यटन स्थलों की सैर कर अपनी यात्रा को रोचक बनाते हैं.वहीं, हिमालय दर्शन खास स्पॉट है. अगर आप माउंटेन लवर हैं, तो आपको यहां जरूर आना चाहिए.
नैनीताल मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर पंगूट रोड में स्थित इस जगह से आप नंदा कोट, अन्नपूर्णा पार्ट-1, शिवालिक रेंज, ग्रेटर हिमालय, हाथी पर्वत, गौरी पर्वत, नंदा खाट, नंदा देवी, पंचाचूली, त्रिशूल, नंदा ईस्ट, कामेट, मैक टोली, नीलकंठ जैसे ऊंचे पर्वत शिखरों का दीदार कर सकते हैं. यहां आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का है. वहीं, नैनीताल की इस जगह पर पर्यटकों की आवाजाही के चलते यह एक मुख्य पर्यटन स्थल है. यहां आने पर आपको गाइड मिल जाएंगे, जो दूरबीन की मदद से आपको काफी नजदीक से हिमालय के दर्शन करवाएंगे.
इसके साथ ही आप इस व्यू प्वाइंट से नैनीताल के कई खूबसूरत नजारों का भी दीदार कर सकते हैं. हाल में हुई बारिश के बाद मौसम में धूल के कण तक नहीं हैं, जिस वजह से नीले आसमान के नीचे हिमालय का अद्भुत नजारा इन दिनों पर्यटकों की पसंद बना हुआ है. वहीं, इन दिनों पर्यटक भी काफी संख्या में हिमालय की सुंदरता को निहारने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. जिसके चलते यह जगह स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का जरिया भी बन गई है.
.
Tags: Nainital news, Nainital tourist places, Uttarakhand Tourism