होम /न्यूज /उत्तराखंड /Lovers Point Nainital: सेल्फी के शौकीनों के लिए खास है लवर्स पॉइंट, सूर्योदय-सूर्यास्त का नजारा तो...

Lovers Point Nainital: सेल्फी के शौकीनों के लिए खास है लवर्स पॉइंट, सूर्योदय-सूर्यास्त का नजारा तो...

X
लवर्स

लवर्स पॉइंट पर हर रोज सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं.

Lovers Point Nainital: लवर्स पॉइंट नैनीताल शहर से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर कालाढूंगी रोड पर बारापत्थर के समीप मौजूद ह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सीमा नाथ

नैनीताल. उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में सैर सपाटे के लिए कई जगह हैं, जहां आप घूम सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक टूरिस्ट स्पॉट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है लवर्स पॉइंट (Lovers Point in Nainital). यह सेल्फी के शौकीनों के लिए बेहतरीन जगह है. इसके अलावा अगर आप शहर की भागदौड़ से दूर प्रकृति के बीच सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो अपने नैनीताल ट्रिप के दौरान यहां जरूर आएं.

लवर्स पॉइंट नैनीताल शहर से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर कालाढूंगी रोड पर बारापत्थर के समीप मौजूद है. शहर की चहल-पहल से दूर एकांत में स्थित इस टूरिस्ट स्पॉट से आप खूबसूरत नजारों का दीदार कर सकते हैं. यहां रोजाना सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं. इस जगह से खूबसूरत चार खेत, खुर्पाताल झील के साथ ही कैमल्स बैक और नैना पीक की सुंदर पहाड़ियां दिखाई देती हैं. वहीं यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बेहद ही आकर्षक दिखाई देता है. आप यहां आकर फोटोग्राफी भी कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप घुड़सवारी का मजा लेना चाहते हैं, तो भी आप यहां आ सकते हैं. लवर्स पॉइंट से कुछ कदम की दूरी पर ही घुड़सवारी का आनंद लिया जा सकता है.इस जगह का नाम लवर्स पॉइंट क्यों पड़ा इस बारे में स्थानीय लोग बताते हैं कि शहर से दूर एकांत जगह पर होने की वजह से पहले यहां कई प्रेमी जोड़े समय बिताने के लिए आया करते थे, जिस वजह से इसका नाम लवर्स पॉइंट पड़ गया. अब करीब 25 सालों से इस जगह को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में डेवलप कर दिया गया है. जिसके बाद से यहां रोजाना कई पर्यटक पहुंचते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.

मेरठ से आए पर्यटक विशांत राघव ने कहा कि यह बहुत बेहतरीन जगह है. अगर आप शांति में प्रकृति के बीच कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो यहां जरूर आएं. यहां साफ-सफाई भी खूब है. पर्यटक भी यहां की साफ-सफाई का काफी ध्यान रख रहे हैं. मैं तो जरूर कहूंगा कि आप यहां फैमिली के साथ जरूर आएं.

Tags: Nainital news, Nainital tourist places, Uttarakhand news, Uttarakhand Tourism

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें