रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल नगर के रहने वालों के घर-घर जाकर पालिका की तरफ से कूड़ा इकट्ठा किया जाता है. इसके लिए अब लोगों को शुल्क भी देना होगा. नैनीताल नगरपालिका की आय बढ़ाने के लिए इसे एक बेहतरीन कदम बताया जा रहा है. हल्द्वानी और देहरादून जैसे शहरों में शुल्क लेने की कार्य योजना पहले से ही चल रही है. बीते दिनों हुई पालिका की बैठक में नैनीताल पालिका की तरफ से इस कार्य योजना पर प्रस्ताव पास करा लिया गया है.
मामले में नैनीताल नगरपालिका के ईओ आलोक उन्याल ने बताया कि मुनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 के तहत हर घर से कूड़ा उठाने को लेकर यूजर चार्ज सभी जगह लागू है, हालांकि नैनीताल में फिलहाल ऐसा कोई नियम नहीं था. इसके लिए नैनीताल नगरपालिका की तरफ से यूजर चार्ज के तय रेट्स बोर्ड में पास करवाए गए हैं.
इसमें सामान्य घरों से 60 रुपये प्रति महीने के हिसाब से यूजर चार्ज लिया जाएगा. इसके अलावा बीपीएल परिवार से 20 रुपये प्रति महीने चार्ज लिया जाना है. नैनीताल के रेस्टोरेंट्स से 330 रुपये प्रति महीने चार्ज लिया जाएगा. इसके अलावा अन्य जगहों के लिए अलग-अलग रेट तय हुए हैं. इसमें सबसे कम 20 रुपये और अधिकतम 10 हजार रुपये प्रति माह चार्ज तक भी लिया जाना है.
उन्होंने बताया कि पालिका की तरफ से ज्यादा से ज्यादा घरों तक कूड़ा वाहन पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी और उम्मीद है कि आने वाले में समय में 20-25 लाख रुपये तक आय में बढ़ोतरी होगी. यदि लोग इस सन्दर्भ में शिकायत या सुझाव देना चाहते हैं, तो वह एक महीने के अंदर नगरपालिका में अपनी बात रख सकते हैं.
नैनीताल नगरपालिका ने तय किया यूजर चार्ज
प्रति परिवार सामान्य – 60₹
गरीबी रेखा से नीचे परिवार – 20₹
ढाबा – 1110₹
रेस्टोरेंट – 330₹
टी/पान स्टॉल/ठेला – 60₹
होटल/लॉज/गेस्ट हाउस (20 कमरों तक) – 2000₹
होटल/लॉज/गेस्ट हाउस (20-50 कमरों तक) – 5000₹
होटल/लॉज/गेस्ट हाउस (50-100 कमरों तक) – 10000₹
धर्मशाला – 200₹
दुकान – 110₹
सिनेमा हॉल – 600₹
हॉस्टल(10 कमरों तक) – 500₹
हॉस्टल (10 कमरों से ज्यादा) – 850₹
बैंक – 550₹
फल/सब्जी की दुकान – 70₹
समस्त सरकारी स्कूल – 100₹
निजी स्कूल 1 से 8 तक – 600₹
निजी स्कूल 1 से 12 तक (छात्र संख्या 1-500) – 2000₹
निजी स्कूल 1 से 12 तक (छात्र संख्या 500-1000) – 5000₹
निजी स्कूल 1 से 12 तक(छात्र संख्या 1000 से ऊपर ) – 10000₹
हॉस्पिटल – 1000 से 2750₹ तक
फेस्टिवल/पार्टी/शादी हॉल – 10000₹
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Pushkar Dhami, Garbage, Nainital news, Uttarakhand news