सरोवर नगरी नैनीताल (Nainital News) पूरे विश्व में पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. अलग-अलग राज्यों से लोग यहां नैनीताल की खूबसूरती का दीदार करने पहुंचते हैं, लेकिन वर्षों से इस शहर की एक समस्या का हल आज तक नहीं हो सका है और वह है कार पार्किंग की समस्या.
उत्तराखंड गठन को 21 साल बीत गए हैं. यहां विधायक, सांसद और जिलाधिकारी बदलते गए, लेकिन आज तक पार्किंग की समस्या से नैनीताल को छुटकारा नहीं मिल पाया है. टूरिस्ट सीजन में यहां कारों की लंबी कतारें देखने को मिल जाती हैं.
वर्तमान में फिलहाल केवल एक ही मल्टीस्टोरी पार्किंग नैनीताल शहर में मौजूद है, जो KMVN के पास है. इसके अलावा कोई दूसरी पार्किंग नैनीताल शहर में ठीक से बन ही नहीं पाई है. नैनीताल के नारायण नगर इलाके में पार्किंग की योजना बनाई गई थी. इसके लिए वर्चुअल मॉडल भी बनकर तैयार हो गया था, लेकिन आज भी यह योजना शुरू नहीं हो पाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |