रिपोर्ट: पवन सिंह कुंवर
नैनीताल: एकता में ताकत होती है… एक होकर किसी भी मुसीबत का सामना आसानी से किया जा सकता है और ऐसा ही कुछ नैनीताल में कुत्तों ने किया. ऊपर दिख रहा वीडियो नैनीताल के एक मोहल्ले का है. यहां एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया. इससे पहले कि तेंदुआ किसी कुत्ते को अपना शिकार बनाता, मोहल्ले के कुत्तों ने उसे ऐसा खदेड़ा कि उसे अपनी ही जान बचाकर वहां से भागना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार, यह सीसीटीवी फुटेज नैनीताल शहर के अयारपाटा स्थित एक निजी होटल की है. उस इलाके में एक तेंदुआ कुत्तों का शिकार करने के लिए घुस आया था, लेकिन उसे क्या पता था कि अगले पल कुत्ते ही उसपर हमला बोल देंगे. इससे पहले कि तेंदुआ किसी कुत्ते पर झपट पाता, कुत्तों का झुंड चौकन्ना हो गया और फिर सभी ने मिलकर तेंदुए को वहां से भागने पर मजबूर कर दिया.
घबरा गया था कर्मचारी
होटल के कर्मचारी आशीष ने बताया कि जब वह बाहर निकला तो उसने तेंदुए को गेट के ऊपर से छलांग लगाकर होटल में घुसते हुए देखा था. उस समय उसके पीछे कुत्तों का झुंड पड़ा हुआ था. आशीष के अनुसार, वह घबरा गया और उसने ऑफिस का कमरा अंदर से बंद कर दिया. इसके बाद उसने मैनेजर संदीप को इसकी जानकारी दी.
इलाके में तेंदुए की दहशत
जब संदीप ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखी तो उसके भी होश उड़ गए. वीडियो में साफ दिखा कि मल्लीताल मैदान से विश्वविद्यालय को जाने वाले मार्ग से आवारा कुत्तों का एक झुंड तेंदुए के पीछे पड़ा है. रात 11 बजकर 19 मिनट पर हुई इस घटना में कुत्तों ने तेंदुए को अपनी सीमा से दूर खदेड़ दिया. बता दें कि घने जंगल से लगे इस क्षेत्र में तेंदुए अक्सर देखे जाते हैं. इस क्षेत्र में तेंदुए की इतनी दहशत है कि इस पैदल मार्ग पर लोग अंधेरा होने के बाद जाने में कतराते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Leopard, Nainital news, Uttarakhand news, Wildlife Viral Video