सरोवर नगरी नैनीताल की विश्व प्रसिद्ध नैनी झील से पानी की निकासी के लिए अब एक और गेट बनाया जा रहा है. वर्तमान में यहां दो निकासी गेट मौजूद हैं, जिन्हें अब तीन कर दिया जाएगा. इसके लिए सिंचाई विभाग की तरफ से 30 लाख रुपये के बजट का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है. इसके साथ ही वहां पहले से लगे ब्रिटिशकालीन गेटों के आकार को भी बढ़ाया जाएगा.
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केएस चौहान ने बताया कि नैनी झील से पानी निकासी के लिए ब्रिटिशकाल में लगे गेटों की क्षमता कम है और उनको बढ़ाना बेहद जरूरी है. इसके लिए पांच गेटों में से तीन गेटों के साइज को बढ़ाया जाएगा, जिससे जल निकासी में और आसानी हो और बीते साल जैसे हालात फिर से पैदा न हों.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |