होम /न्यूज /उत्तराखंड /Nainital market: न्यू ईयर पर नैनीताल आ रहे हैं तो भोटिया बाजार जाना न भूलें, टूरिस्ट के बीच है काफी पॉपुलर

Nainital market: न्यू ईयर पर नैनीताल आ रहे हैं तो भोटिया बाजार जाना न भूलें, टूरिस्ट के बीच है काफी पॉपुलर

New year celebration Nainital market: नैनीताल के मां नयना देवी मंदिर के नजदीक स्थित है एक बाजार जिसे भोटिया बाजार के ना ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- हिमांशु जोशी

    नैनीताल. सरोवर नगरी नैनीताल यहां की नैनीझील की वजह से काफी मशहूर है. यह सुंदर झील पर्यटकों को देश-विदेश से आकर्षित करती आई है और इसका दीदार के लिए लोग दूर-दूर से खिंचे चले आते हैं. इसके अलावा नैनीताल में कई ऐसी प्रमुख जगहें भी हैं जो काफी प्रसिद्ध हैं.

    नैनीताल के मां नयना देवी मंदिर के नजदीक स्थित है एक बाजार जिसे भोटिया बाजार के नाम से जाना जाता है. कुछ लोग इसे तिब्बत मार्केट के नाम से भी जानते हैं. नैनीताल आने वाले पर्यटक इस बाजार में भी घूमने के लिए जरूर आते हैं.

    आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

    दिल्ली-एनसीआर
    दिल्ली-एनसीआर

    यह बाजार यहां मिलने वाले कपड़ों के लिए काफी प्रसिद्ध है. इस बाजार में बेची जानी वाली कुछ बेहतरीन चीजों में है शॉल, हिमालयन बैग, मफलर, जैकेट और तिब्बती हस्तशिल्प. अच्छे दामों में आप यह सभी बेहतरीन चीजें यहां से खरीद सकते हैं.

    नैना देवी मंदिर के नजदीक वांगदी आर्ट्स के नाम से एक मशहूर तिब्बती दुकान है. वांगदी भुटान के एक छोटे से गांव का नाम है, जो तिब्बती आर्ट के लिए मशहूर है. उस गांव के नाम पर ही इस दुकान का नाम भी रखा गया है. यहां नेपाल, भूटान, तिब्बत और म्यांमार से लाई गई काफी चीजें आप देख और खरीद सकते हैं.

    व्यापार मंडल के महासचिव त्रिभुवन फर्तयाल ने बताया कि इस तिब्बत बाजार में काफी अच्छी वैरायटी के और लेटेस्ट फैशन के कपड़े मिलते हैं. इसके अलावा यहां का चाइनीज खाना भी लोगों को काफी पसंद आता है. यहां सोनम फास्ट फूड की दुकान काफी मशहूर है जो पिछले लगभग 35 वर्षों से अपने नॉन वेज मोमोज के स्वाद के चलते पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अपनी ओर खींच लेती है. अक्सर आपको यह दुकान ग्राहकों से घिरी नजर आएगी.

    Tags: Nainital news, New Year Celebration

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें