सरोवर की नगरी नैनीताल में रामलीला का मंचन जारी है. नैनीताल के मल्लिताल में नवरात्री में होने वाली यह रामलीला श्री राम सेवक सभा के रामलीला मैदान में 15 अक्टूबर तक चलेगी. खास बात यह है कि लौकडाउन के बाद अब फिर से लोग रामलीला मैदान में जाकर अपने पसंदिता किरदारों को देख रहे हैं. लोग दूर दूर से यहां रामलीला देखने पहुंच रहे हैं.
हर शाम रामलीला मंचन की शुरुवात दीप जलाकर और श्री राम स्तुति को मधुर स्वर में गाकर होती है. इसके बाद कलाकार मंच पर आकर अभिनय कर जाते हैं और दर्शकों का मनोरंजन होता है.
ऑफलाइन रामलीला होने से कलाकारों में खुशी की लहर है और मंच पर नाटक करने का आत्मविश्वास बढ़ा है. मंच पर कलाकारों को देखते हुए दर्शकों में भी उत्साह है. दर्शकों का कहना है कि इस बार की रामलीला में ज्यादा मजा आ रहा है.
.
UPPSC Result: हेड कांस्टेबल से बॉस ने मंगाई थी चाय, लौटकर बताया मैं SDM बन गया हूं, फिर डिप्टी SP ने किया सैल्यूट
Travel Tips:भारत की 10 सबसे खूबसूरत वादियां, किसी जन्नत से कम नहीं, देखकर आपका भी मचल उठेगा मन
शादी के बाद बोरिंग लगने लगी है जिंदगी, कपल्स अपनाएं 5 तरीके, रिश्ते में बनी रहेंगी नजदीकियां