होम /न्यूज /उत्तराखंड /Nainital Zoo: सबसे हटके है नैनीताल का चिड़ियाघर, यहां करें 203 जंगली जानवरों का दीदार

Nainital Zoo: सबसे हटके है नैनीताल का चिड़ियाघर, यहां करें 203 जंगली जानवरों का दीदार

करीब 11 एकड़ में हरी भरी वादियों में फैला यह जू बेहद खूबसूरत है. यहां विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षियों के साथ ही अलग किस्म ...अधिक पढ़ें

 रिपोर्ट- सीमा नाथ

नैनीताल. उत्तराखंड का नैनीताल नैसर्गिक सुंदरता से भरपूर है और इसकी सुंदरता में चार चांद लगाती है यहां की झील, जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग यहां पहुंचते हैं और नौकायन का लुत्फ उठाते हैं. यहां की सुंदर वादियों के दीदार के लिए काफी संख्या में पर्यटक नैनीताल आते हैं. वैसे तो नैनीताल में कई पर्यटन स्थल हैं लेकिन यहां का चिड़ियाघर (Nainital Zoo) कुछ अलग है. समुद्र तल से करीब 2100 मीटर की ऊंचाई पर शेर का डंडा पहाड़ी पर स्थित यह एक हाई एल्टीट्यूड जू है. यहां आपको अलग-अलग पशु-पक्षी देखने को मिलेंगे.

नैनीताल में 1984 से इस चिड़ियाघर को स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी गई थी. जिसके बाद 1 जून 1995 को इसे पर्यटकों के लिए खोला गया. करीब 11 एकड़ में हरी भरी वादियों में फैला यह जू बेहद खूबसूरत है. यहां विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षियों के साथ ही अलग किस्म की वनस्पतियां भी मौजूद हैं, जिनमें ‘ओक’ प्रजाति के बांज और तिलौंज, बुरांश, अयार व मेहल मुख्य हैं.

जीबी पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान के जू रेंजर अजय रावत बताते हैं कि यह जू 1984 में बनना शुरू हुआ और 1 जून 1995 को इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. उन्होंने आगे बताया कि जब इसकी स्थापना की गई, तब यहां तेंदुआ, हिमालयन ब्लैक बीयर, काकड़, घुरड़ और भेड़िया रखे गए थे. जिसके बाद धीरे धीरे जानवरों का कुनबा बढ़ा और आज यहां कुल 203 वाइल्ड एनिमल हैं. इसमें मैमल्स (स्तनधारी) और फिजेंट शामिल हैं. यहां कुल 32 प्रजाति के मैमल्स और फिजेंट मौजूद हैं. इनमें तेंदुआ, बंगाल टाइगर, तिब्बती भेड़िया, हिमालयन ब्लैक बीयर, मोनाल, सिल्वर फिजेंट, रेड पांडा, रेड जंगल फाउल और मारखोर जैसी प्रजातियां शामिल हैं.

ऐसे पहुंचे चिड़ियाघर

नैनीताल चिड़ियाघर तल्लीताल में स्थित है, जहां आप माल रोड पर जू शटल सेवा के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं. इस शटल सेवा का किराया 60 रुपये है. इसके अलावा आप पैदल भ्रमण करते हुए भी यहां तक आसानी से पहुंच सकते हैं. चिड़ियाघर हफ्ते में गुरुवार को छोड़कर बाकी सभी दिन पर्यटकों के लिए सुबह 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक खुला रहता हैं.चिड़ियाघर में प्रवेश के लिए 100 रुपये शुल्क रखा गया है. 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और सीनियर सिटीजन के लिए कोई शुल्क नहीं है.

Tags: Nainital news, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें