रिपोर्ट- हिमांशु जोशी, नैनीताल
नैनीताल में मुख्य शहर से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर बेहद खूबसूरत बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden in Nainital) स्थित है. इस गार्डन में अनेक प्रकार के पौधे मौजूद हैं. इस गार्डन में एक ऑर्किड हाउस भी बनाया गया है, जहां ऑर्किड के नए और बेहद खास पौधे लाए गए हैं. खास बात यह है कि यह ऑर्किड पूरे नैनीताल में केवल यहीं देखने को मिलेंगे.
वन बीट अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पहले बॉटनिकल गार्डन में 25 से 30 ऑर्किड (Orchid) की प्रजाति लगाई गई थीं. अब कुछ नई प्रजाति के ऑर्किड पौधे लाए गए हैं. इन प्रजातियों को पिथौरागढ़ के हाई एल्टीट्यूड एरिया से लाया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि इन ऑर्किड में भी कुछ औषधीय तत्व हो सकते हैं. इनकी खास बात यह भी है कि इनमें फ्लावरिंग होती हैं, तो ये फूल दो से तीन महीने तक रहते हैं. वर्तमान में नई प्रजातियों को मिलाकर यहां लगभग 35 ऑर्किड मौजूद हैं. पहले से ही यहां कुछ ऐसे ऑर्किड भी मौजूद हैं, जो औषधीय तत्वों के लिए जाने जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |