भारत में अपनी कला और अपने नृत्य से दुनियाभर में नाम कमाने वाले कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज (Pandit Birju Maharaj) अब हमारे बीच नहीं हैं. बीते सोमवार उनका निधन हो गया.उनके ऐसे अचानक चले जाने से कहीं न कहीं सरोवर नगरी नैनीताल तक उदासी छाई हुई है. अपने जीवनकाल में बिरजू महाराज दो बार नैनीताल आए थे.
उत्तराखंड के गठन के बाद साल 2003-04 में कथक सम्राट बिरजू महाराज ने नैनीताल के फ्लैट्स में हुए शरदोत्सव में अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया था. 90 के दशक में भी कथक सम्राट नैनीताल आए थे और यहां के नैनीताल क्लब में भी उन्होंने प्रस्तुति दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |