होम /न्यूज /उत्तराखंड /पंचेश्वर बांध पर हाई कोर्ट ने मांगी तीन ज़िलाधिकारियों से सफ़ाई

पंचेश्वर बांध पर हाई कोर्ट ने मांगी तीन ज़िलाधिकारियों से सफ़ाई

उत्तराखंड में पंचेश्वर बांध को लेकर हुई तीनों जनसुनवाई में  भारी जनविरोध हुआ है

उत्तराखंड में पंचेश्वर बांध को लेकर हुई तीनों जनसुनवाई में भारी जनविरोध हुआ है

    नैनीताल हाईकोर्ट ने पंचेश्वर बांध मामले पर पिथौरागढ़, चंपावत और अल्मोड़ा के ज़िलाधिकाारियों से जवाब मांगा है.

    दरअसल हाईकोर्ट में पंचेश्वर बांध को लेकर एक याचिका दायर की गई थी. पिथौरागढ़ निवासी रोहित जोशी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि जन सुनवाई बिना सही सूचना के हो रही है.

    उनका यह भी कहना है कि जनसुनवाई में प्रभावित जनता की बात नहीं सुनी जा रही. तीनों ज़िलों के ज़िलाधिकारियों को जवाब देने का आदेश देकर अदालत ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 11 अगस्त तय कर दी.

    भारत-नेपाल के बीच बहने वाली काली नदी पर दोनों देशों के संयुक्त उपक्रम के रूप में पंचेश्वर बांध बनना है जो टिहरी बांध से तीन गुना बड़ा होगा.

    इस परियोजना के लागू होने से कुमाऊं के तीन ज़िलों के चंपावत, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के करीब 130 गांव डूब क्षेत्र में आएंगे और हज़ारों घरों को विस्थापित करना होगा.

    बुधवार को शुरू हुई जनसुनवाई स्थानीय लोगों की शंकाओं को दूर करने और शिकायतें सुनने की प्रक्रिया की शुरुआत है.

    रोहित जोशी का याचिका पर थोड़ी देर में सुनवाई शुरू हो सकती है.

    (नैनीताल से शैलेंद्र नेगी की रिपोर्ट)

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें