बीते हफ्ते नैनीताल के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला था. ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ पड़ी तो वहीं निचले इलाकों में लगातार बारिश देखने को मिली. इस बारिश की वजह से एक बार फिर लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है. नैनीताल के दुर्गापुर क्षेत्र में बीते दिनों हुई बारिश की वजह से भूस्खलन देखने को मिला, जिसकी वजह से कृष्णापुर और वीरभट्टी को जोड़ने वाली सड़क टूट गई है.
सड़क क्षतिग्रस्त होने से यहां से आवाजाही करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के टूटने से जहां जन-जीवन पर असर पड़ रहा है तो वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव पर भी इसका असर पड़ सकता है. दरअसल यहां एक पोलिंग बूथ स्थित है. अगर यह मार्ग जल्द ही ठीक नहीं होता है तो इस पोलिंग बूथ तक निर्वाचन सामग्री पहुंचाने में काफी दिक्कत आ सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |