होम /न्यूज /उत्तराखंड /हरी-भरी वादियों में बिताना चाहते हैं सुकून के पल तो आएं सरिताताल, नैनीताल शहर से है बस इतनी दूरी

हरी-भरी वादियों में बिताना चाहते हैं सुकून के पल तो आएं सरिताताल, नैनीताल शहर से है बस इतनी दूरी

X
सरिताताल

सरिताताल पहले सरियाताल नाम से जाना जाता था.

Sariyatal Saritatal Nainital: सरिताताल नैनीताल जिले में आकर्षण के प्रमुख केंद्रों में से एक है. सरिताताल आकर आप बोटिंग, ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सीमा नाथ

नैनीताल. उत्तराखंड का नैनीताल शहर शांति और प्राकृतिक सुंदरता का एक अद्भुत संगम है. यहां के मनोरम दृश्य सैलानियों को बेहद पसंद आते हैं. यह वजह है कि यह शहर सैलानियों की फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक है. रोजाना हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं, जो शहर में स्थित कई पर्यटन स्थलों की सैर कर अपनी इस यात्रा को यादगार बनाते हैं. वैसे तो नैनीताल में घूमने के लिए कई जगह हैं लेकिन अगर आप शोरगुल से दूर प्रकृति की गोद में सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो आप सरिताताल आ सकते हैं. यह ताल नैनीताल जिले में आकर्षण के प्रमुख केंद्रों में से एक है.

नैनीताल शहर से करीब 8 किमी दूर कालाढूंगी रोड पर शांत वादियों के बीच मौजूद इस ताल का नाम सरियाताल था, लेकिन अब इसे सरिताताल के नाम से जाना जाता है. ये ताल प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यह झील हरे भरे पहाड़ों और पेड़ पौधों से घिरी हुई है. यह प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान है, जहां आकर मन को बेहद शांति मिलती है. सरिताताल आकर आप बोटिंग, जिप लाइन और वाटर रोलर का भी लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं, इस स्थान पर पार्किंग की कोई समस्या नहीं है. आप आसानी से अपने वाहन को पार्क कर यहां के सुनहरे मौसम का आनंद उठा सकते हैं. इसके साथ ही यहां पकौड़ी, चाय, मैगी और भुट्टे का स्वाद भी लिया जा सकता है.

ऐसे पहुंचे सरिताताल
यहां पहुंचने के लिए आपको नैनीताल से आसानी से टैक्सी उपलब्ध हो जाएगी. इसके अलावा अगर आप दोपहिया वाहन में सवार होकर यहां की खूबसूरती का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आप नैनीताल से बाइक या फिर स्कूटी किराए पर लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं. वहीं, आप अपने निजी वाहन से भी यहां पहुंच सकते हैं.

जिप लाइन का उठा सकते हैं आंनद
सरिताताल में आप जिप लाइन का मजा ले सकते हैं, जिसका किराया 600 रुपये है. साथ ही यहां वाटर रोलर का लुत्फ भी उठाया जा सकता हैं, जिसमें बच्चों का किराया 150 और एडल्ट का किराया 200 रुपये है. वहीं आप यहां बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं. हालांकि यहां आपको सिर्फ पैडल बोट ही मिलेंगी, जिसका किराया 200 से 300 रुपये तक है.

Sariyatal Saritatal Nainital

Tags: Nainital news, Nainital tourist places, Uttarakhand news, Uttarakhand Tourism

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें