सरोवर नगरी नैनीताल (Snowfall in Nainital) में एक बार फिर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. बर्फ पड़ने की वजह से नैनीताल की चाइना पीक की पहाड़ी सफेद चादर से ढकी नजर आ रही है. बर्फ गिरने से ठंड में भी इजाफा हुआ है. बर्फबारी की खबर मिलने के बाद काफी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचने लगे हैं, जिससे पर्यटन कारोबारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.
नैनीताल में मौसम ने करवट बदली, तो हल्की-फुल्की बारिश के बाद ठंडक बढ़ गई. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद चोटियां सफेद चादर से ढकी हुई नजर आईं. कुछ पर्यटक केवल नैनीताल घूमने आए थे, लेकिन बर्फ देखते ही उनके चेहरे और ज्यादा खिल गए. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इस बीच बर्फ भी देखने को मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |