सीमा नाथ
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बसा कैंची धाम आस्था का केंद्र है. शांत वातावरण और हरियाली के बीच बसा यह धाम बेहद शांत और खूबसूरत है. यहां आकर आध्यामिक शांति मिलती है. नीम करौली बाबा की दर पर आने वाला कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता है. इस धाम की स्थापना सिद्ध पुरुष बाबा नीम करौली महाराज ने 15 जून 1964 को की थी, इसलिए हर साल 15 जून को मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. उस दिन लाखों की संख्या में भक्त यहां आते हैं. पिछले साल तक हर रोज कुछ दर्जन भक्त ही यहां रोज देखने को मिलते थे लेकिन बीते कुछ महीनों से हर रोज यहां हजारों की संख्या में भक्त आ रहे हैं.
देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु नीम करौली बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं.इसकी वजह हैं स्टार क्रिकेटर विराट कोहली. जी हां, कुछ महीने पहले विराट कोहली अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ भवाली स्थित कैंची मन्दिर दर्शन के लिए पहुंचे थे और यहां से जाने के बाद वह अपनी फॉर्म में वापस लौटे. जिसके बाद तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में पोस्ट देखने के साथ ही गूगल या फिर अन्य माध्यमों में मंदिर के बारे में सर्च कर हजारों लोग रोजाना यहां पहुंच रहे हैं और लोगों की नीम करौली महाराज जी के प्रति आस्था और बढ़ती ही जा रही है. करीब 10 से 15 हजार की संख्या में श्रद्धालु दूर दूर से रोजाना बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.
स्थानीय निवासी चंचल सिंह का कहना है कि पहले आस्था के इस पावन कैंची धाम में किसी खास अवसर पर ही भक्तों का सैलाब उमड़ता था, लेकिन जब से विराट कोहली यहां आए हैं, उसके बाद से रोजाना 15 से 20 हजार की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
दिल्ली से आए श्रद्धालु प्रवेश चौहान ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर नीम करौली बाबा की महिमा के बारे में पढ़ा था. मार्क जुकरबर्ग, विराट कोहली जैसी हस्तियां बाबा की भक्त हैं. जिसके बाद उन्होंने भी कैंची धाम आकर बाबा के दर्शन करने की सोची और वह यहां आ गए.
बजरंगबली का अवतार थे बाबा नीम करौली महाराज
नीम करौली बाबा बजरंगबली के उपासक थे. हनुमान जी की उपासना से उन्होंने अनेक चमत्कारिक सिद्धियां प्राप्त थीं. लोग उन्हें हनुमान जी का अवतार भी मानते हैं. हालांकि बाबा आडंबरों से दूर रहते थे. एक आम आदमी की तरह जीवन व्यतीत करने वाले बाबा किसी भी भक्त को अपना पैर नहीं छूने देते थे. यदि कोई भक्त उनके पैर छूने की कोशिश करता, तो वह उसे हनुमान जी के पैर छूने को कहते थे. नीम करौली महाराज के देश-दुनिया में कुल 108 आश्रम हैं. इनमें सबसे बड़ा उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम और अमेरिका के न्यू मैक्सिको सिटी में स्थित टाउस आश्रम है.
बाबा के भक्तों में शुमार हैं दिग्गज हस्तियां
बाबा के भक्तों में कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल हैं, जिसमें फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स का नाम भी आता है. कहते हैं कि ये दोनों तब बाबा के बनाए इस धाम में आए थे, जब उनकी जिंदगी आम आदमी की तरह मुश्किलों के घिरी थी. वहीं प्रसिद्ध लेखक रिचर्ड अल्परट ने भी अपनी किताब ‘मिरेकल ऑफ लव’ में भी नीम करौली बाबा का जिक्र किया है, जिसमें उनके द्वारा किये गए चमत्कारों के बारे में भी बताया गया है. माना जाता है कि कैंची धाम में बाबा के चमत्कार आज भी होते हैं. हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया राबर्ट्स समेत कई हस्तियां कैंची धाम आश्रम आकर बाबा का आशीर्वाद ले चुकी हैं.
.
Tags: Dharma Aastha, Nainital news, Uttrakhand, Virat Kohli