होम /न्यूज /उत्तराखंड /कॉर्बेट रिजर्व में बाघ की दहशत, 3 दिनों में एक जान ले चुके बाघ ने दूसरे बाइक सवार पर किया हमला

कॉर्बेट रिजर्व में बाघ की दहशत, 3 दिनों में एक जान ले चुके बाघ ने दूसरे बाइक सवार पर किया हमला

कॉर्बेट बाघ रिज़र्व ज़ोन में बाघ ने एक बार फिर हमला किया.

कॉर्बेट बाघ रिज़र्व ज़ोन में बाघ ने एक बार फिर हमला किया.

Tiger's Attack : उत्तराखंड के प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में सर्पदुली से ढिकाला जा रही रोड पर इन दिनों कुछ जगह काम ...अधिक पढ़ें

रामनगर. बाघ के हमले के प्रत्यक्षदर्शी रहे जिप्सी के ड्राइवर मोहित ने बताया कि बॉबी जब सर्पदुली रेंज में उस जगह पहुंचा, जहां बाघ के हमले की एक घटना हो चुकी थी, तभी अचानक झाड़ी से निकलकर बाघ सामने आ गया. पलक झपकते ही उसने बॉबी पर हमला कर दिया, लेकिन बॉबी की किस्मत अच्छी थी क्योंकि जिप्सी में बैठे लोगों ने शोर मचाया और जिप्सी को बाघ की तरफ तेज़ी से दौड़ाया. जिप्सी बाघ तक पहुंच पाती, उसके पहले ही…

यह आंखों देखी घटना नैनीताल ज़िले में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व की है. ढिकाला ज़ोन 15 जून से पर्यटकों के लिए बन्द कर दिया गया है, लेकिन इस ज़ोन के बन्द होते-होते कॉर्बेट प्रशासन के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. यहां के सर्पदुली रेंज में एक बाघ लगातार लोगों पर हमला कर रहा है. 15 जून से 17 जून तक 2 बाइक सवारों पर यह बाघ हमला कर चुका है. इन हमलों में एक की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया है.

15 जून को कॉर्बेट में मज़दूरी करने वाले खलील अहमद पर तब हमला हुआ, जब वह रेंज में चल रहे एक निर्माण कार्य में जाल बांधने के काम के लिए जा रहा था. तभी उस पर बाघ ने हमला कर दिया और मानपुर ठाकुरद्वारा के रहने वाले खलील की मौके पर ही मौत हो गई. आज शुक्रवार को फिर उसी जगह बाघ ने एक बीट वॉचर बॉबी चंद पर हमला कर उसे घायल कर दिया, जिसे गंभीर हालात के चलते हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही है.

बॉबी की किस्मत अच्छी थी..!
बाघ के हमले के दौरान बॉबी भाग्यशाली इसलिए था क्योंकि उसके ठीक पीछे एक जिप्सी स्टाफ को लेकर आ रही थी. इन्हीं लोगों के शोर मचाने से बाघ वहां से टल गया. बताया जा रहा है कि बॉबी चंद ढिकाला में बीट वॉचर है और वह ढिकाला से आज रामनगर अपनी बाइक छोड़ने आ रहा था. उसके पीछे ढिकाला के कैंटीन स्टाफ को लेकर जिप्सी आ रही थी, तभी बाघ के हमले की घटना हुई और प्रत्यक्षदर्शी मोहित ने इस बारे में जानकारी दी.

इन घटनाओं के बाद से इस क्षेत्र में काम कर रहे मज़दूरों के बीच दहशत फैली हुई है. चिंताजनक यह भी है कि बाघ के हमलों की यह जगह राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब डेढ़ किलोमीटर ही अंदर जंगल की ओर है. आशंका है कि बाघ कभी भी एनएच पर आ सकता है.

Tags: Corbett National Park tiger reserve, Tiger attack

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें