होम /न्यूज /उत्तराखंड /Nainital: देर रात बुर्के में संदिग्ध हालत में घूम रही थीं 2 लड़कियां, पुलिस ने पकड़ा तो खुला भेद..

Nainital: देर रात बुर्के में संदिग्ध हालत में घूम रही थीं 2 लड़कियां, पुलिस ने पकड़ा तो खुला भेद..

लड़कियों को परिजनों को सौंपते पुलिसकर्मी.

लड़कियों को परिजनों को सौंपते पुलिसकर्मी.

उत्तर प्रदेश के बहेड़ी की रहने वाली दो लड़कियां परिवारवालों की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर भाग गईं थी. यह दोनों बहेड़ी से ...अधिक पढ़ें

    पवन सिंह कुंवर

    नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल में पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे, तभी उनकी नज़र बुर्का पहने दो लड़कियों पर पड़ी. लड़कियों की हरकतें संदिग्ध होने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और पूछताछ की, तो उनका भेद खुल गया. यह दोनों लड़कियां घर से भागकर नैनीताल आई थीं. पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें उनके हवाले कर दिया है. लड़कियों को सही सलामत पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और नैनीताल पुलिस का शुक्रिया अदा किया.

    मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बहेड़ी की रहने वाली दो लड़कियां परिवारवालों की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर भाग गईं थी. यह दोनों बहेड़ी से नैनीताल आईं थी. कोई उन्हें पहचान न पाए, इसके लिए उन्होंने बुर्का पहन लिया. इनमें से एक लड़की हिंदू, तो दूसरी मुस्लिम थी. दोनों नैनीताल में घूम रही थीं.

    देर रात उन्हें बुर्के में इधर-उधर घूमते देख पुलिस को शक हुआ. मौके पर मौजूद कॉन्स्टेबल चनी राम और शिवराज राणा ने लड़कियों से पूछताछ की जिसमें पता चला कि दोनों सहेलियां हैं और वो परिजनों की डांट से घर से गुस्सा होकर यहां आई हैं. इसके बाद कॉन्स्टेबल दोनों को बुरे लोगों के चंगुल में फंसने या किसी अनहोनी से पहले अपने साथ कोतवाली ले आए और उनके परिजनों को सूचना दे दी.

    आनन-फानन में उनके परिजन नैनीताल पहुंचे और अपनी बच्चियों को सही सलामत देख उनकी जान में जान आई. लड़कियों के परिजनों ने पुलिस को उनकी सुरक्षा करने के लिये धन्यवाद दिया.

    कोतवाल ने परिजनों से कहा कि वो घर ले जाकर लड़कियों के साथ मारपीट नहीं करें और उन्हें समझाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो. परिजनों ने पुलिस को भरोसा दिलाया और बेटियों को अपने साथ ले गए.

    Tags: Nainital news, Uttarakhand news, Uttarakhand Police

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें