Uttarakhand Assembly Elections 2022: गांवों में चहल-पहल होना काफी सुकून देने वाला एक खूबसूरत अहसास होता है, लेकिन इन्हीं गांवों में से लोग जब पलायन कर शहरों की ओर जाते हैं तो पीछे रह जाता है सन्नाटा और उदासी. मौजूदा हालातों की बात करें तो निर्वाचन आयोग के मुताबिक, नैनीताल जिले में 19 ऐसे गांव हैं, जहां से लोग पलायन कर चुके हैं और इन गांवों में एक भी इंसान वर्तमान में मौजूद नहीं है.
नैनीताल के इन गांवों के ग्रामीणों के पलायन करने से यहां मौजूद घर वीरान पड़े हुए हैं और यहां मौजूद खेत जंगलों में तब्दील हो रहे हैं. इन गांवों से लोगों के पलायन का असर विधानसभा चुनावों पर भी पड़ता है.
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. उत्तराखंड में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा. सभी राज्यों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uttarakhand Assembly Elections 2022